होम / वीडियो / प्रोटीन से भरा सोयाबीन और मूंग दाल का परांठा

845
0
0.0(0)
0

प्रोटीन से भरा सोयाबीन और मूंग दाल का परांठा

Sep-21-2018
Mamta Shahu
15 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

प्रोटीन से भरा सोयाबीन और मूंग दाल का परांठा रेसपी के बारे में

यह बहुत ही टेस्टी और हैल्दी परांठा है।

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1/2 कप मूँग की दाल(बिना छिलके वाली)
  2. 1/2कप सोयाबीन का चूरा(भीगा हुआ)
  3. 1कप गेहूं का आटा
  4. 1छोटी प्याज बारीक कटी
  5. 1 हरी मिर्च कटी हुई
  6. 1टेबल स्पून हरी धनिया बारीक कटी
  7. 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  10. 1/2छोटा चम्मच चाट मसाला
  11. 2-3टेबल देसी घी
  12. 1+1/2या स्वाद अनुसार नमक

निर्देश

  1. 1/2 कप मूँग की दाल को धो ले और प्रेशर कुकर मे डाल दे साथ मे 1छोटा चम्मच नमक ,1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर और लगभग 1कप पानी डाले ।
  2. और फिर प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करके 2 शीटी लगाए और फिर गैस बंद कर दे।
  3. थोड़ा ठंडा होने दें और फिर प्रेशर कुकर का ढक्कन खोले और मिक्स करे।
  4. उबली हुई दाल को एक बाउल मे निकाल ले और दाल मे लगभग 1 कप आटा मिक्स करे।
  5. बीना पानी के आटा गूँथ ले।
  6. नरम आटा गूँथे
  7. हाथ मे थोड़ा सा घी लगा कर आटे को चिकना कर ले।
  8. और ढक कर 5 मिनट के लिए रख दे।
  9. अब एक बाउल मे भीगा हुआ 1/2 कप सोयाबीन का चूरा ले।
  10. स्वाद अनुसार नमक, 1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला, 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर, 1 बारीक कटी हरी मिर्च, 1टेबल स्पून बारीक कटी हरी धनिया, और 1बारीक कटा छोटा प्याज डाले
  11. सभी सामग्री को बाउल मे डाले
  12. अच्छी तरह से मिक्स करे
  13. अब गूँथे हुए आटे मे से थोड़ा सा आटा ले(रोटी से बडे आकार का) और लोई बना ले और फिर हाथो से उपर कि ओर उठाते हुए कटोरी का आकार दे।
  14. और फिर सोयाबीन का मिक्सचर भरे
  15. और मिक्सचर भर कर फिर से लोई का आकार दे।
  16. चकले पर थोड़ा सा सूखा आटा डाले और फिर लोई को हाथो से थोड़ा दबाते हुए बडा करके बेलन कि सहायता से गोल परांठा बेल ले
  17. परांठा अपनी पसंद के अनुसार बड़ा या छोटा बेले।
  18. अब परांठे को तवा गरम करे उसके उपर डाल कर
  19. मिडियम आंच पर सेके
  20. और परांठा थोड़ा लाल होने पर पलट कर 1छोटी चम्मच देसी घी लगाए
  21. परांठे के दोनों तरफ घी डाल कर सेके
  22. अलट पलट कर सेक ले
  23. हमारा परांठा तैयार है इसी सभी परांठे बना ले
  24. प्रोटीन से भरा टेस्टी और हैल्दी परांठा तैयार है।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर