होम / वीडियो / शाही पान लाड्डू

1212
0
0.0(0)
0

शाही पान लाड्डू

Nov-26-2018
Ritam Guha
30 मिनट
तैयारी का समय
45 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

शाही पान लाड्डू रेसपी के बारे में

इनोवेटिव रेसिपी

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • स्नैक्स
  • मिठाई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 10

  1. नारियल पेस्ट 750g
  2. चीनी 500g
  3. कंडेंस्ड मिल्क 200g
  4. दूध 4tbsp
  5. मीठा पान पत्ता 7
  6. पानी 7-8tbsp
  7. सौंफ पाउडर 1tbsp
  8. ग्रीन फूड कलर एक चुटकी
  9. पिसा हुआ सौंफ 1tsp
  10. चेरी 2tbsp
  11. किशमिश 2tsp
  12. बादाम 2tsp
  13. गुलकंद 5tbsp
  14. आम की जेली 2tsp

निर्देश

  1. 500 ग्राम चीनी और 7-8 बड़े चम्मच पानी को उबाल लें
  2. 4 बड़े चम्मच दूध डालकर उबालें
  3. ऊपर उठे दूध के झाग को निकाल लें
  4. 750 ग्राम नारियल का पेस्ट डालें, अच्छी तरह मिलाएं
  5. 3 बारीक कटे पान के पत्ते डालकर मिलाएं
  6. 4 पान के पत्ते, 200 ग्राम कंडेस्ड मिल्क को मिक्सर जार में डालकर पीस लें
  7. पिसे मिश्रण में 1 चुटकी ग्रीन फूड कलर डालकर मिलाएं
  8. नारियल के मिश्रण में हरा पेस्ट डालकर मिला लें
  9. 1 बड़ा चम्मच सौंफ पाउडर डालें, अच्छी तरह मिलाकर आंच से उतार लें
  10. 5 बड़े चम्मच गुलकंद, 1 चम्मच बादाम की कतरन को भूनें
  11. 1/4 चम्मच सभी - किशमिश, मैंगो जेली, चेरी, कटे मेवे, 1/2 चम्मच सौंफ पाउडर डालकर मिलाएं
  12. अच्छी तरह मिलाकर आंच से उतार लें
  13. 2 बड़े चम्मच तैयार हरे नारियल के मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच गुलकंद का मिश्रण डालकर भरें
  14. इस तरह गोल बनाकर चिकना करें, सारे लड्डू इस तरह तैयार कर लें, सर्व करें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर