होम / वीडियो / हरे चने के साग की मुट्ठीयां

972
0
0.0(0)
0

हरे चने के साग की मुट्ठीयां

Dec-03-2018
Sarita Singh
1200 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

हरे चने के साग की मुट्ठीयां रेसपी के बारे में

हरे चने का साग की मुट्ठीयां हेल्दी, पौष्टिक और स्वादिष्ट हैं।

रेसपी टैग

  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. १कटोरी भिगोया चावल
  2. २५० ग्राम चने का साग
  3. १कटोरी बेसन
  4. ७-८ कली लहसुन
  5. ४-५ हरी मिर्च
  6. १ चम्मच हल्दी पावडर
  7. १ चम्मच चाट मसाला
  8. २ चम्मच गरम मसाला
  9. नमक स्वादअनुसार
  10. तेल तलने के लिए

निर्देश

  1. हरे चने के साग की मुट्ठीयां बनाने की सामग्री
  2. १कटोरी चावल का पेस्ट,१ चम्मच हल्दी,१ चम्मच चाट मसाला,२ चम्मच गरम मसाला, नमक स्वादअनुसार, २५० ग्राम चने का साग
  3. १कटोरी बेसन और पानी डालकर मैश करें
  4. कुछ इस तरह से मिलाए
  5. सामग्री की मुट्ठीयां बनाएं,और इडली के साचे मे भाप देकर पकाए
  6. दोनों साइड से उलट पलट कर पकाए
  7. थाली में निकाल लें
  8. ठंडा होने पर छोटे टुकड़ों में काट लें
  9. सभी मुट्ठीयां को काट कर थाली में रखें
  10. कढाई मे तेल गर्म करके मुट्ठीयां तलें
  11. पलट कर दूसरे तरफ भी सुनहरा तले
  12. कढाई से निकाल लें
  13. हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर