होम / वीडियो / Capechino coffee

1789
8
0.0(4)
1

Capechino coffee

Aug-21-2017
Abhilasha Gupta
2 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Capechino coffee रेसपी के बारे में

घर में ही बनाए कैपेचीनो कॉफी

रेसपी टैग

  • आसान
  • नाश्ता और ब्रंच
  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 4 टी स्पून पानी
  2. 4 टी स्पून कॉफी
  3. 3 टेबल स्पून चीनी
  4. 2 बड़े कप दूध

निर्देश

  1. 4 टी स्पून कॉफी 4 टी स्पून पानी 3 टेबल स्पून चीनी
  2. एक बड़े कप में 4 टी स्पून कॉफी, 3 टी स्पून चीनी और एक चम्मच पानी डाल कर उसे फेटना शुरु किया
  3. कप को हाथ में पकड़ कर खूब अच्छी तरह से फैट ले
  4. इस तरह से कॉफी और चीनी सफ़ेद रंग की तरह दिखने लगेगी.
  5. जब कॉफी फेट कर हल्की होने लगे आप दूध को गरम करने के लिए रख दें
  6. कॉफी फेटते हुए बीच बीच में चम्मच से पानी डालते जाए...
  7. जब फेटते हुए कॉफी कप के ऊपर तक आ जाए और चीनी और कॉफी इस तरह सफेद और हल्की हो जाए तब तक फेटे
  8. अब दो बड़े कॉफी मग में बराबर से कॉफी का पेस्ट डाले..
  9. दोनों मग में कॉफी डाल कर थोड़ा सा गरम दूध डाल कर चम्मच से एक बार हल्का सा हिलाए
  10. उसके बाद जग से गरम दूध ऊपर से धीरे से एक धार में डालते हुए मग को भरे
  11. एक धार में ऐसे दूध डाले
  12. चम्मच से बीच में हल्का सा हिलाए
  13. इस तरह ऊपर फेंना आएगा
  14. दोनों कॉफ़ी मग में ऊपर तक फेना आएगा
  15. जितना आपको ज़रूरत लगे दूध डालते जाए
  16. ऊपर से हल्के हाथ से मिक्स करे
  17. ऊपर से थोड़ी सी कॉफी छिड़क कर सर्व करें..
  18. कैपेचीनो कॉफी तैयार है

रीव्यूज़ (4)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shabnam Usmani
Aug-23-2017
Shabnam Usmani   Aug-23-2017

Awesome recipie.... I realy like it..

Anu Sachdeva
Aug-22-2017
Anu Sachdeva   Aug-22-2017

Amazing!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर