होम / वीडियो / Coffee slice

1123
3
0.0(1)
0

Coffee slice

Aug-23-2017
Manisha Jain
10 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 10

  1. बिस्कुट का चूरा 100 ग्राम
  2. कंडेंस्ड मिल्क 150 ग्राम
  3. नारियल बुरादा 1/4 कप
  4. अनसाल्टेड बटर 100 ग्राम + 25 ग्राम
  5. आइसिंग शुगर 1/4 कप
  6. गर्म दूध 1 /2 बड़ी चम्मच
  7. कॉफ़ी पाउडर 1+1 छोटी छोटी चम्मच
  8. बादाम बारीक कटे हुए 1 बड़ा चम्मच

निर्देश

  1. 25 ग्राम पिघले हुए बटर में कंडेंस्ड मिल्क डाल कर अच्छे से मिलाएं।
  2. अब बिस्कुट के चूरे में बटर और कंडेंस्ड मिल्क का मिश्रण , नारियल बुरादा और कॉफी पाउडर डाल कर मिलाएं।
  3. अब इस मिश्रण को किसी ट्रे में बटर पेपर रख कर उस पर डाले ।
  4. अब इसे एक सार फैलाये और मोटाई 1 सेमी. रखें।और इसे सेट होने के लिए 1 घंटा फ्रिज में रख दे ।
  5. दूसरी परत के लिए गर्म दूध में कॉफी पाउडर डाल कर अच्छे से मिलाएं।
  6. अब एक बर्तन में 100 ग्राम बटर ले उसमे आइसिंग शुगर डाल कर फेटे ।
  7. अब इसमें कॉफी वाला दूध डालें।
  8. और क्रीमी होने तक फेटे
  9. अब इस बटर मिक्सचर को सेट हो चुकी पहले लेयर पर फैलाये ।
  10. अब इसके ऊपर कटे हुए बादाम फैलाये और वापस फ्रिज में सेट होने रख दें।
  11. अब चॉकोर टुकड़े काट लें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Diksha Wahi
Aug-24-2017
Diksha Wahi   Aug-24-2017

I will surely try this.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर