होम / वीडियो / Bache hue chaval se fride rise

1357
5
0.0(1)
0

Bache hue chaval se fride rise

Sep-04-2017
Abhilasha Gupta
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Bache hue chaval se fride rise रेसपी के बारे में

घर में अक्सर दोपहर के खाने के बाद चावल बच जाते हैं, शाम को जब हल्की भूख लगे आप नाश्ते में या रात के खाने के लिए फ्राइड राइस बना सकते हैं.. यह बच्चों को बहुत पसंद आता है.

रेसपी टैग

  • आसान
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. दो कप चावल पका हुआ
  2. एक बड़ा प्याज़
  3. दो हरी मिर्च
  4. करी पत्ता स्वादानुसार
  5. हरा धनिया थोड़ा
  6. हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून
  7. मिर्ची पाउडर 1/2 टी स्पून
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 1/2 कप मटर
  10. एक बड़ा टमाटर
  11. 1/2 नींबू
  12. 1/2 टी स्पून राई
  13. 1/2 टी स्पून जीरा

निर्देश

  1. सामग्री ******* जीरा 1/2 टी स्पून राई 1/2 टी स्पून करी पत्ता थोड़ा हल्दी पाउडर 1/2 टी स्पून मिर्ची पाउडर 1/2 टी स्पून हरी मिर्च 2 बारीक कटी हुई प्याज़ एक बड़ा बारीक कटा हुआ टमाटर एक बड़ा बारीक कटा हुआ हरा धनिया बारीक कटा हुआ मटर 1/2 कप
  2. पका हुआ चावल दो कप मटर 1/2 कप
  3. कढ़ाई में ऑइल डाल कर गरम करें उसमे राई, जीरा, करी पत्ता, प्याज़ डाल कर भूनें
  4. प्याज़ गुलाबी होने के बाद मटर और टमाटर डाल कर भूनें.. 3 मिनट के लिए नमक डाल कर ढक कर रखे.
  5. जब मटर और टमाटर पक जाए तो उसमें पका हुआ चावल डाल कर अच्छी तरह से MIX करे.
  6. गरमा गरम फ्राइड राइस तैयार हो गया..
  7. हरा धनिया डाल कर परोसें.
  8. कटा हुआ नींबू प्लेट में रखे.
  9. मटर नहीं है तो आप मूंगफली के दाने भून कर भी डाल सकते हैं
  10. टमाटर के ऊपर से छिलका उतार कर यह गुलाब बनाया हुआ है.
  11. शाम की हल्की भूख के लिए हल्का फुल्का नाश्ता तैयार हो गया.

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sakshi Bansal
Sep-04-2017
Sakshi Bansal   Sep-04-2017

अती स्वादिष्ट :yum::yum:

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर