1432
3
0.0(1)
0

Badam Poori

Oct-15-2017
Shital Sharma
15 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Badam Poori रेसपी के बारे में

बादाम पुरी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है।यह बहुत आसानी से बनती है।बादाम पुरी को वैसे तो कभी भी बना सकते है पर आप दिवाली के समय बनाये क्योंकी यह पुरी बहोत दिनो तक स्टोअर कर रख सकते है। आप बादाम पुरी को बनाकर मेहमानों को मिठाई के रूप में गिफ्ट भी कर सकतें है।तो दोस्तो बहुत ही आसानी से बनने वाली बादाम पूरी को आप जरूर से बनाकर देखे।

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • मिठाई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. १ कप बादाम
  2. १/२ कप पीसी चीनी
  3. १ बडा चम्मच नारीयल पावडर
  4. १/२ चम्मच ईलायची पावडर
  5. थोडा केसर १/२ छोटी चम्मच दूध में भीगा हुआ
  6. २छोटा चम्मच दूध बादाम आटा गूंथ ने के लिऐ
  7. २,३ बादाम की कतरन
  8. १/२ छोटा चम्मच घी

निर्देश

  1. 1 कप बादाम पीस लें
  2. बादाम पाउडर को छान लें
  3. 1/2 कप चीनी का भूरा मिलाएं
  4. 1/2 चम्मच ईलायची पावडर और 1 बडा़ चम्मच नारियल पावडर मिलाएं
  5. 1/2 चम्मच केसर दूध डालें और मिक्स करें
  6. 2 चम्मच दूध डालकर कड़क आटा गूंथ लें
  7. प्लास्टिक शीट पर 1/2 छोटा चम्मच घी फैला लें
  8. बादाम के आटे की लोई ऊपर रखें, दूसरी प्लास्टिक शीट से ढककर एक बड़ी रोटी बेल लें
  9. प्लास्टिक शीट हटाकर, छोटी -छोटी गोल पूरियाँ काटें
  10. ग्रीसड बेकिंग ट्रे पर पूरियों को रखकर, बीच में कटें बादाम के टुकड़े रखें
  11. प्रीहीट किए हुए माइक्रोवेव ओवन में 230 डिग्री पर में 7 मिनट पकाएं
  12. ठंडा करें और कड़क होने पर बंद डब्बे में स्टोर करें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Kirti Arora
Oct-16-2017
Kirti Arora   Oct-16-2017

An ideal recipe for festivals.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर