होम / वीडियो / दिये वाली मठरी

732
2
0.0(0)
0

दिये वाली मठरी

Oct-23-2017
Archana Srivastav
15 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

दिये वाली मठरी रेसपी के बारे में

यह मठरी दिवाली के लिए बहुत ही उपयुक्त है इस दिवाली जरूर बनाएं दिए वाली मठरी

रेसपी टैग

  • आसान
  • स्नैक्स
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 8

  1. 2 कप मैदा
  2. एक बड़ा चम्मच तेल
  3. स्वादानुसार नमक
  4. एक चम्मच अजवाइन
  5. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. चलने के लिए तेल

निर्देश

  1. एक बर्तन में मैदा लें
  2. स्वादानुसार नमक डालें
  3. बेकिंग पाउडर डालें
  4. अजवाइन डाले
  5. मोयन के लिए तेल डालें
  6. आटे को मसलकर क्रंबल कर ले
  7. पानी डाल कर सख्त आटा गूथ ले
  8. 10 मिनट आटे को रेस्ट दे
  9. हाथ में एक बड़ा पेड़ लेकर उसे बेल ले
  10. कटर की सहायता से गोल काट ले
  11. चाकू की सहायता से आधा कर ले
  12. 1चम्मच मैदा 2 चम्मच पानी की स्लरी से आधे भाग को जोड़कर दिए का आकार दें
  13. इस प्रकार सभी लिए तैयार कर ले
  14. तेल गर्म करके दिये मध्यम आंच पर तले
  15. सुनहरा होने पर निकालने
  16. दिए में लहसुन टमाटर की चटनी रखकर परोसे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर