होम / वीडियो / Matar ki kachauri

918
5
0.0(1)
0

Matar ki kachauri

Dec-02-2017
shanta singh
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Matar ki kachauri रेसपी के बारे में

ठंड के मौसम मे सीजन के ताजे मटर की कचौड़ियाॅ की बात ही कुछ अलग है ।।।

रेसपी टैग

  • आसान
  • स्नैक्स
  • मुख्य डिश
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश

सामग्री सर्विंग: 5

  1. भरावन बनाने के लिऐ- 2कप ताजे हरे मटर के दानें
  2. 2टेबल स्पून तेल
  3. 1/2टीस्पून अजवायन
  4. 1/2टीस्पून जीरा
  5. 1/4टीस्पून हींग
  6. 1बारीक कटा प्याज
  7. 1टीस्पून बारीक कटे लहसुन
  8. 1टीस्पून बारीक कटे अदरक
  9. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  10. 1/2टीस्पून जीरा पावडर
  11. 1/2टीस्पून धनिया पावडर
  12. 1/4टी स्पून लाल मिर्च पावडर
  13. 1/2टी स्पून गरम मसाला
  14. नमक स्वादानुसार
  15. कवर के लिए -1+1/2कप आटा/मैदा
  16. 2टेबल स्पून सुज्जी
  17. 1/2चम्मच नमक
  18. 2-3टेबल स्पून तेल
  19. पानी आवश्यखतानुसार
  20. 1 1/2 कप रिफाईन /तेल तलने के लिऐ

निर्देश

  1. 2कप हरे मटर मिक्सी जार मे लें
  2. मिक्सी चलाकर दरदरा कर लें,पानी बिल्कुल नही डालें
  3. अब एक पैन मे 1-2टेबल स्पून तेल गर्म कर ,1/2टीस्पून अजवायन डालें
  4. 1/4टी-स्पून हींग डालें
  5. 1कटा प्याज डालें
  6. 1टीस्पून बारीक कटे अदरक ,1टीस्पून बारीक कटे लहसुन और 1-2बारीक कटे मिर्च डालें
  7. 2-3मिनट चलाते हुऐ भूने
  8. 1/2टीस्पून जीरा पावडर,1/2टी स्पून धनिया डालें
  9. 1/4टीस्पून मिर्च डालें
  10. 1/2टी स्पून गर्म मसाला डालें
  11. मसालो को भूनें
  12. अब दरदरी पिसी मटर मिलाऐं
  13. स्वादनुसार नमक मिलाऐं
  14. चलाते हूऐ 4-5मिनट धीमी ऑच पर नमी सोंखने तक भूनें
  15. मटर अच्छे से भूनकर प्लेट मे निकाल लें
  16. चम्मच से फैलाकर ठंडा होने रखें
  17. अब एक प्याले में1 +1/2कप आटे मे2टेबलस्पून सुज्जी ,और 1/2टी- स्पून नमक डालें
  18. 3टेबल-स्पून तेल डालकर हाथो से मिलालें
  19. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा मिलालें
  20. अच्छे से मलकर सोफ्ट डो तैयार करें और ढककर 1/2घंटे के रख दें
  21. 1/2घंटे बाद ढक्कन हटाकर आटे को फिर से मसल लें
  22. नींबू के आकार की गोली बनाऐं
  23. आटा छिड़ककर बेलन से छोटी पूरी बेल लें
  24. मटर का मिश्रण पूरी के बीच रखें
  25. सभी किनारों को बंद करते हुऐ फिर से गोली बनालें
  26. बेलन से हल्के हाथो से छोटी पूरी के आकार मे बेल लें
  27. कड़ाही मे तेल गर्म कर कचौड़ी डालें
  28. मध्यम ऑच पर भुरा होने तक तले
  29. कचौड़ी तलकर तैयार है तेल से अलग करें पेपर नैपकिन पर निकाल लें
  30. सभी कचौरिया तल लें
  31. तैयार है गर्मागर्म क्रिस्पी कचौड़ी परोसने के लिऐ आनंद लें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Dec-10-2017
Shelly Sharma   Dec-10-2017

I love to eat matar kachauri with mithi chutney.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर