होम / वीडियो / Methi Hari Moong Daal ka Chilla

740
4
0.0(1)
0

Methi Hari Moong Daal ka Chilla

Dec-12-2017
Ekta Sharma
300 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Methi Hari Moong Daal ka Chilla रेसपी के बारे में

आजकल के खानपान को देखते हुये इस दाल का चिल्ला बहुत खाना हमारे शरीर के लिये बहुत लाभकारी है वेटलाॅस करना हो तो ये नाशते मे और डिनर मे बनाये और खाये बच्चो को भी इसका चिल्ला या डोसा बनाये बहुत पसंद आयेगा।

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • स्नैक्स
  • मुख्य डिश
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 1 कप पेसरपटटू दाल ( साबूत मूँग छिलके वाली दाल)
  2. 1/2 टी स्पून जीरा
  3. 1/4 टी स्पून हींग
  4. 1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 1/4 टी स्पून चाट मसाला
  7. 1/2 कप कटी मेथी
  8. 1-2 हरी मिर्च
  9. तेल सेंकने के लिये
  10. 1 टेबल स्पून बेसन
  11. 1 टेबल स्पून चावल का आटा
  12. पानी जरूरतनुसार

निर्देश

  1. साबूत छिलके वाली हरी मूंग दाल को रात मे पानी मे भिगो दे और जब बनाना हो तो ग्राइंडर मे डाले।
  2. साथ मे जीरा , हींग और हरी मिर्च डाले और थोङा पानी डालकर पीस ले।
  3. पीसी दाल को बाउल मे निकाल कर कटी मेथी नमक , मिर्च पाउडर , चाट मसाला डाले
  4. सभी को अच्छी तरह मिला ले।
  5. बेसन और चावल का आटा मिलाये।
  6. जरूरतनुसार पानी मिलाये।
  7. नौनसिटक तवे मे तेल लगाये।
  8. पीसी मूंग दाल वाला मिश्रण को बङे चम्मचे की सहायता से तवे मे फैला दे।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Milli Garg
Dec-13-2017
Milli Garg   Dec-13-2017

Healthy breakfast recipe.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर