होम / वीडियो / Chatpatta Pizza Chaat Innovative Recipe

1177
4
0.0(1)
0

Chatpatta Pizza Chaat Innovative Recipe

Dec-13-2017
Ekta Sharma
10 मिनट
तैयारी का समय
7 मिनट
खाना बनाने का समय
1 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • स्नैक्स
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 1

  1. 1 पिज्जा बेस
  2. 1 टी स्पून बटर
  3. 1 टेबल स्पून मेयोनिज
  4. 1 शिमला मिर्च कटी हुई
  5. 1-2 टमाटर कटे हुए
  6. 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  7. 1 टेबल स्पून मीठी चटनी
  8. 1 टेबल स्पून हरी चटनी
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 8-10 पनीर के टुकड़े कटे हुए
  11. 1/2 टी स्पून टूटी फूटी ( लाल और हरी)
  12. 4-5 चेरी
  13. 1-2 ब्रिटानिया के चीज स्लाइस
  14. 1 पिन्च लाल मिर्च पाउडर ( आपशनल)

निर्देश

  1. पिज्जा बेस मे पिघला बटर लगाये दोनो साइड से और पैन मे रखकर हल्का सेंक ले।
  2. प्लेट मे निकाल ले और ठंडा होने पर एक साइड मेयोनिज लगाये।
  3. कटी हुई शिमला मिर्च डाले और कटे टमाटर डाले।
  4. हरी खटटी चटनी डाले
  5. मीठी चटनी डाले।
  6. कटी पनीर डाले।
  7. काली मिर्च पाउडर डाले
  8. स्वादनुसार नमक और मिर्च पाउडर डाले।
  9. चीज स्लाइस को तोङ कर फैला दे पिज्जा मे (मेजरोला चीज भी डाल सकते है। गैस पर तवा रखे उसके ऊपर पैन रखे और पिज्जा बेस रखे और किनारो पर थोङा तेल या आॅयल डाले और ढक कर 5-6 मिनट पकाये थोङी - थोङी देर मे देखते रहे वरना जल सकता है।
  10. लाल और हरी टूटी फ्रूटी डाले।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mani Kaur
Dec-14-2017
Mani Kaur   Dec-14-2017

My kids will love it.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर