होम / वीडियो / Paneer Lollipop

897
2
0.0(1)
0

Paneer Lollipop

Dec-25-2017
Neelam Barot
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • स्नैक्स
  • साइड डिश
  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 5

  1. पनीर २५० ग्राम स्लाइसेस में कटा हुआ
  2. मिक्स करने के लिए सामग्री :-
  3. कॉर्न फ्लौर १ बड़ा चम्मच
  4. मंचुरियन मिक्स १ छोटा चम्मच
  5. मेगी मसाला १ छोटा चम्मच
  6. बारीक कटी हुई लहसुन की कलिया ३-४
  7. बारीक कटी हुई हरी लहुसन १/२ छोटा चम्मच
  8. बारीक कटी हुई हरी प्याज १ छोटा चम्मच
  9. सोया सॉस १ छोटी चम्मच
  10. सेज़वान सॉस २ बड़े चम्मच
  11. रेड चिली सॉस १ छोटा चम्मच
  12. सजाने के लिए :-
  13. केचअप २ बड़े चम्मच
  14. भूने तिल १/२ छोटी चम्मच
  15. बारीक कटी हुई प्याज १/२ छोटी चम्मच
  16. बारीक कटी हुई धनिया १/२ छोटी चम्मच
  17. क्रीम चीज़ ३-४ बड़े चम्मच
  18. टूथपिक १०-१२

निर्देश

  1. 1 बड़ा चम्मच कॉर्नफ़्लोर, 1 चम्मच मंचुरियन मिक्स और 1 चम्मच मेगी मसाला डालें
  2. 3-5 बारीक कटे लेहसुन, 1/2 चम्मच कटा हरा प्याज़ और 1 चम्मच कटे हरे प्याज़ के पत्ते डालें
  3. 1 चम्मच सोया सॉस, 2 बड़े चम्मच शेज़वान सॉस डालें
  4. 1 चम्मच रेड चिली सॉस डालें
  5. अच्छी तरह मिला लें
  6. 250 ग्राम पनीर की स्लाइसेस को मिश्रण में डालें
  7. प्लेट में अलग रख लें
  8. गरम तेल से चिकन किएे तवे पर पनीर की स्लाइसेस रखकर सेंक लें
  9. एक तरफ़ पकाकर हल्के हाथ से पलटकर क्रिस्प होने तक पकाएं
  10. 10-15 मिनट धीमीं आंच पर पकाएं
  11. सीक जाने पर आंच से उतार लें
  12. इनपर थोड़ा केचप लगाएं
  13. मुठ्ठीभर भुने हुए तिल छिड़कें
  14. कटी हुई हरी प्याज़ और धनिया से सजाएं
  15. स्लाइसेस में टूथपिक लगा दें
  16. इन्हें क्रीम चीज़ में डिप करें
  17. इस तरह सजाकर सर्व करें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Poonam Aggarwal
Jan-02-2018
Poonam Aggarwal   Jan-02-2018

Bahut hi swadisht.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर