होम / वीडियो / Roti cron pocket

1058
4
0.0(1)
0

Roti cron pocket

Jan-01-2018
Pratibha Singh
15 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Roti cron pocket रेसपी के बारे में

लेफ्ट ओवर रोटी का मजेदार स्वाद रोटी कार्न पाकेट मे

रेसपी टैग

  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 3

  1. १कप कार्न
  2. २चम्मच कटी प्याज
  3. २चम्मच कटा टमाटर
  4. २चम्मच शिमला मिर्च
  5. तेल
  6. २रोटी
  7. चीज
  8. अमचुर या नींबू का रस
  9. नमक
  10. चाट मसाला
  11. १हरी मिर्च
  12. १चम्मण हरी प्याज

निर्देश

  1. कार्न,टमाटर,२रंग की शिमला मिर्च,हरी प्याज,हरी मिर्च,अदरक,नमक,चाट मसाला, नींबू का रस,चीज,२रोटी बासी,
  2. रोटी को आधि मोडे
  3. फिर उसे कट करे,फिर आधे को मोडे
  4. फिर काटे,इस तरह दोनो रोटी कट करे
  5. मैदे का गाढा पेस्ट बनाएं,फिर रोटी की परत को खोले
  6. उसमे पेस्ट लगाएं
  7. इसी तरह सभी मे लगाये
  8. थोडा हाथ से दबाये
  9. फिर एक रोटी के टुकडा ले और उसके किनारे पर पेस्ट लगाएं
  10. रोटी के टुकडे को कोन का आकार देते हुए चिपका दे
  11. इस तरह सभी के कोन बनाये और बनाते समय थोडी देर के लिए कोन को दबाये रखे चिपकने के लिए
  12. सभी को तैयार
  13. एक बरतन मे कार्न,टमाटर,प्याजौर शिमला मिर्च मिलाए
  14. उपर से चीज किसे,सा मे कोई मसाला ना मिलाये
  15. १०से१५मिनट भाप मे पकाए
  16. अब एक एक कोन को चिमटे से पकड कर तले
  17. चिमटे से कोन को पकडे रहे,ताकी शेप ना बिगडे
  18. और कोन खुले नहीं,अब बाकी कोन भी कुरकुरा तल ले
  19. कार्न का मिश्रण उतार कर
  20. मालखते हुए दूसरे बरतन मे निकाले
  21. फिर नमक,चाट मसाला और नींबू का रस मिलाए
  22. फिर थोडा चीज डाल कर मिलाएं
  23. अब १-१चम्मच कोन मे भरे
  24. बाकी के कोन भी आराम से भरे
  25. ये आप का लेफ्ट ओवर रोटी कार्न पाकेट तैयार

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mani Kaur
Jan-05-2018
Mani Kaur   Jan-05-2018

I will surely try this.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर