होम / वीडियो / शलजम कि सब्जी

1011
3
0.0(0)
0

शलजम कि सब्जी

Jan-24-2018
Shashi Keshri
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

शलजम कि सब्जी रेसपी के बारे में

शलजम,आलू को छिल कर टुकडो में कांट ले, कढ़ाई मे तेल गर्म करें और उसमें साबुत जीरा डालें ,,जीरा जब गर्म हो जाए तो इसमें कंटा सब्जी डाले फिर नमक, हल्दी डालकर कर अच्छी तरह से चला लें और ढककन से ढक कर भूने ,सब्ब्जी जब भून जाऐ तो इसमे धनिया,जीर,लाल मिर्च डाले और कल्छी से अच्छी तरह से चला लें फिर कंटा टमाटर डाले ,और भूने फिर गर्म मसाला डालकर अच्छी तरह से भून लें फिर पानी डालें और पकने को ढक दें।जब सब्जी पक जाये और गाढी हो जाऐ तो इसमें गर्म मसाला डालकर कर ढक दे थोडे समय के लिऐ , फिर अपने लंच बॉक्स में भरिए और दफ्तर ,स्कूल ले जाऐ

रेसपी टैग

  • आसान
  • मुख्य डिश
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. शलजम_1
  2. आलू_1म०
  3. टमाटर_2छो०
  4. धनिया पाउडर_2च०
  5. जीरा पाउडर_1/2च०
  6. लाल मिर्च पाउडर_1/2छो०च०
  7. गर्म मसाला_1/2च०
  8. नमक_स्टवादानुसार
  9. हलदी_1/2च०
  10. सरसो तेल_2च०
  11. नमक_स्टवादानुसार

निर्देश

  1. शलजम कि सुखी सब्जी_शलजम कि सुखी सब्जी बडी ही टेस्टी होती है और विशेष झंझट भी नहीं होती है बनाने मे।शलजम ,आलू को छिल कर छोटे टुकड़ों में काट लें ,कढाई गर्म करे उसमे साबुत जीरा डालें ,जबयह गर्म हो जाये तो धोई हुई सब्जी को छौक दे ,नमक हल्दी डालकर कर अच्छी तरह से चला लें और ढककन से ढक कर भूने धीमी आंच पे जब यह भून जाऐ तो इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,जीरा पाउडर , गर्म मसाला डाले टमाटर कोकांट कर डाले और भून ले , फिर इसमें पानी थोडा डाले मसाला पकने के लिऐ ,सब्जी जब पक जाऐ तो उपर से कंटी धनिया पत्ती डाल दे ,सुखी सब्जी होने से आप लंच बॉक्स में भर कर ले जा सकते हैऔर ज्यादा मसाला न होने से बचचे भी खुश होकर खा लेंगे
  2. null
  3. null
  4. null
  5. null
  6. null
  7. null
  8. null
  9. null
  10. null
  11. null

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर