होम / वीडियो / Gajar ke parathe

501
2
0.0(1)
0

Gajar ke parathe

Feb-20-2018
Nitu Singh
15 मिनट
तैयारी का समय
8 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 2 गाजर कदूकस किया हुआ
  2. 2 कप आटा
  3. 2 हरी मिर्च बारीक कटा
  4. 1/2 प्याज बारीक कटा
  5. नमक स्वादानुसार
  6. 2 चम्मच धनिया पत्ती
  7. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  8. 1/2 चम्मच गर्म मसाला पाउडर
  9. 1/2 चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मच जीरा
  11. तेल

निर्देश

  1. 2 गाजर कदूकस किया हुआ,2 कप आटा,2 हरी मिर्च कटा,1/2 प्याज कटा,धनिया पत्ती, नमक स्वादानुसार।
  2. 1/2 चम्मच गर्म मसाला पाउडर,1/2 चम्मच धनिया पाउडर,1/4 चम्मच जीरा,1/2 चम्मच अमचूर पाउडर,1 ग्लास पानी।
  3. सबसे पहले आटा को गूथेगे
  4. एक दम साफ्ट आटा गूंथ लें।
  5. एक पैन ले उसमें 1 चम्मच तेल डाले।
  6. तेल गर्म हो जाये तब उसमें जीरा डालें।
  7. जीरा भुन जाये तब इसमें कटी मिर्ची डाले 1/2 मिनट बाद इसमें कटा प्याज डाले।
  8. 1/2 मिनट प्याज भुनने के बाद इसमें गाजर को डाल देगे।
  9. इन सबको अच्छे तरह मिक्स करके 5 मिनट के लिए कम आंच पर ढक कर छोड़ दें।
  10. 5 मिनट बाद ढक्कन खोले और सभी मसाले और नमक डाल दें।
  11. इन सबको अच्छे तरह 1/2 मिनट तक भुनकर ,इसमें धनिया पत्ती मिला दे।
  12. गैस बंद करके इस मिक्सर को किसी प्लेट मे निकाल लें।
  13. फिर आटे की पेडे ले और उसमें तैयार मसाला भरें।
  14. फिर इसको हल्के हाथों से बेल लें।
  15. तवा गर्म करें और उसपर गाजर के पराठें को डाले।
  16. दोनों तरफ थोड़ा सिक जाये तब इस पर तेल लगायें।
  17. अच्छी तरह क्रिस्पी होने तक इसे सेके।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Feb-23-2018
Shelly Sharma   Feb-23-2018

Simply awesome.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर