होम / वीडियो / Instant Bread Gulab Jamun

633
4
0.0(1)
0

Instant Bread Gulab Jamun

Mar-06-2018
Abhilasha Gupta
5400 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Instant Bread Gulab Jamun रेसपी के बारे में

ब्रेड और दूध को मिलाकर बनाए गए गुलाब जामुन भी इतने ही स्वादिष्ट होते हैं कि जब तक हम किसी को खुद ना बताए कि गुलाब जामुन ब्रेड के बने हुए हैं कोई नहीं जान सकता है. ब्रेड गुलाब जामुन किसी भी त्योहार में बनाए जा सकते हैं. बच्चों की जन्‍मदिन की पार्टी में भी बना सकते हैं, डिनर के साथ भी बना सकते हैं. अगर गोले बनाते समय उसमें दरारें दिख रही हैं तो आटे को दूध डाल कर और मले और मुलायम करे.

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • मिठाई
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 8 ताजी ब्रेड
  2. मिल्क पाउडर 3 चम्मच
  3. मिल्क क्रीम 1 चम्मच
  4. गुलाब के फूल की पत्तियों
  5. पिस्ता एक चम्मच
  6. बादाम कटे हुए 4
  7. शक्कर एक कप
  8. पानी एक कप
  9. नींबू का रस 1/2 चम्मच
  10. दूध 1/4 कप
  11. ऑइल तलने के लिए
  12. घी एक चम्मच

निर्देश

  1. 8 ब्रेड स्लाइसेस के किनारें काट कर छोटे -छोटे टुकड़े कर लें
  2. ग्राइंडर में पीस कर पाउडर बनाएं
  3. 1 बाउल में ब्रेड पाउडर, 3 चम्मच मिल्क पाउडर, 1/4 कप दूध, 1 चम्मच मलाई डालें
  4. अच्छी तरह मिला लें
  5. हथेली को घी से चिकना करें, मिश्रण का छोटा गोला बनाएं, बीच में पिस्ता डालें
  6. दोबारा गोल कर लें, सारे गोलें इस तरह भर कर तैयार कर लें
  7. 1 कप पानी, 1 कप चीनी उबलने रखें
  8. 1/2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच इलायची पाउडर डालें, 5 मिनट पकने दें
  9. तैयार गोलों को गरम तेल में तलने डालें
  10. चारों तरफ से सुनहरा होने पर आंच से उतार लें, चाशनी में डालकर 1 घंटा डुबोकर रखें
  11. कटे हुए बादाम की कतरन से सजाएं, सर्व करें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Hema Mallik
Mar-07-2018
Hema Mallik   Mar-07-2018

Would love to try this.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर