होम / वीडियो / Ajwaine ki moi

1195
3
0.0(1)
0

Ajwaine ki moi

Mar-07-2018
Shashi Pandya
7 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. 1 टेबल स्पून अजवाइन बारीक पिसी
  2. 1 टी स्पून गोंद बारीक कुटा
  3. 1 टेबल स्पून नारियल का बूरा
  4. 1 टेबल स्पून बदाम बारीक कतरन
  5. 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
  6. 1,1/2 गुड़ बारीक कसा हुआ
  7. 1,1/2 टेबल स्पून घी
  8. 1 टी स्पून घी गुड़ के लिए

निर्देश

  1. 1 टेबल स्पून बारीक पीसी अजवायन, 1 टी स्पून छोटे 2 बारीक टुकड़े गोंद, 1 टेबल स्पून नारियल का बूरा, बदाम की कतरन 1 टेबल स्पून, 1/2 टी स्पून आटा गेंहूं का, 1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर, 1,1/2 टेबल स्पून गुड़ बारीक कसा हुआ, घी 1,1/2 टेबल स्पून गेस ओन करके कडाइ रखे गेस की लो मीडियम रखे कडाइ मे घी डाले थोड़ा सा गर्म करके आटा डाले
  2. आटा को थोड़ा सा सेक करके गोंद थोड़ा 2 करके फुलाए
  3. गोंद सारा फुल जाये तब नारियल का बूरा डाले हल्का सा सेके और बदाम की कतरन व काली मिर्च पाउडर डाल कर हल्का सा सेके और अजवाइन डाले अच्छा सा मिलाकर के गेस बन्द कर दिजिये इस मिश्रण को बाउल मे निकाल लिजीये
  4. अजवाइन के मिश्रण को चम्मच से हल्का 2 दबा दिजिये। ताकि गोंद के फुले जो बड़े हे वो बराबर हो जाये। उसी कडाइ में 1 टी स्पून घी डाले घी मेलट होते ही गुड़ डाले चम्मच से चलाये गुड़ पिघलते ही तुरंत गेस बन्द कर दे कडाइ को नीचे उतार ले
  5. अजवाइन का मिश्रण डालकर के अच्छे से मिलाये
  6. एक बाउल में उतार लिजीये अजवाइन की मोई तैयार है

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Mar-08-2018
Shelly Sharma   Mar-08-2018

Mai ise zarur banaungi.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर