होम / वीडियो / केसर पिस्ता संदेश कपकेक

538
3
0.0(0)
0

केसर पिस्ता संदेश कपकेक

Mar-25-2018
Chandu Pugalia
40 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
3 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

केसर पिस्ता संदेश कपकेक रेसपी के बारे में

बहुत ही अनूठी लाजवाब और स्वादिष्ट संदेश आप सब को प्रस्तु त कर रही हूं।संदेश सभी को बहुत पहन्द आती है। देखने में खूबसूरत और केसर पिस्ता के स्वाद से भरपूर संदेश का आनंद लीजिए

रेसपी टैग

  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 3

  1. 1/2 लीटर दूध
  2. 1 नींबू का रस
  3. 2 बड़े चम्मच पिसी हुई चीनी
  4. 1/2 चम्मच पिस्ता मिक्स
  5. 4-5 केसर के स्प्रिग
  6. 1 चम्मच पिस्ता पाउडर
  7. लाल ट्रूटी फ्रूटी

निर्देश

  1. सबसे पहले दूध को गरम करेगें
  2. उबल जाने पर नींबू का रस मिक्स करेगें
  3. दूध फट जाऐगा और पनीर बन जाएगा
  4. एक मलमल के कपड़े मे छान लेगें
  5. ठंडे पानी को छैने पर डाल कर ठंडा करेगें
  6. बांध कर 1/2 घंटे लटका देगें
  7. मैट पर निकाल कर मसलेगे
  8. चीनी भी मिला लेगें
  9. और मसल मसल कर चिकना और नरम करेंगे
  10. नरम हो जाने पर इकट्ठा हो जाएगा
  11. पैन मे डाल कर थोड़ा सेकेगे और वापस मसल कर दो भाग में बांट लेगें
  12. एक भाग मे पिस्ता मिक्स मिला लेगें
  13. भीगी केसर को दूसरे भाग में मिला लेगें
  14. एक मोल्ड मे केसर संदेश को दबाकर जमा देगें
  15. और 10 मिनट फ्रीज मे रखेगें
  16. फिर केसर वाले भाग के ऊपर पिस्ता वाले भाग की लेयर लगा देगें
  17. अच्छी तरह दबाकर फ्रीज मे एक घंटे के लिये सैट होने देगें
  18. बाहर निकाल कर मोल्ड से सावधानी से निकाल लेगें
  19. ऊपर पिस्ता पाउडर लगा देगें
  20. बीच के भाग में लाल ट्रुटी फ्रुटी लगा कर सर्व करेगें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर