होम / वीडियो / पिज्जा समोसा

572
2
0.0(0)
0

पिज्जा समोसा

Apr-03-2018
Nidhi Seth
10 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

पिज्जा समोसा रेसपी के बारे में

बच्चो को पसंद आने वाला पिज़्ज़ा अब नए अन्दाज में पेश है, यह डिश आप अपने बच्चो के किसी भी पार्टी में बनाकर अपने बच्चो को खुश कर सकते है

रेसपी टैग

  • स्नैक्स
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश
  • स्टार्टर

सामग्री सर्विंग: 8

  1. १ कप मैदा
  2. १ चम्मच ऑरिगेनी
  3. १ चम्मच चिल्ली फ्लैक्स
  4. १ बड़ा चम्मच तेल
  5. जरुरत के अनुसार पानी
  6. भरावन के लिए, १ प्याज बारीक़ कटा
  7. २ चम्मच पत्ता गोभी बारीक़ कटा
  8. २ चम्मच शिमला मिर्च
  9. २ चम्मच गाजर
  10. २ चम्मच फ्रेंच बिन
  11. १/२ चम्मच ऑरिगेनी
  12. १/२ चम्मच चिल्ली फ्लैक्स
  13. १ बड़ा चम्मच पिज्जा सॉस
  14. १/२ चम्मच काली मिर्च
  15. नमक स्वाद अनुसार
  16. १/२ कप कद्दूकस किया चीज
  17. तेल तलने के लिए

निर्देश

  1. १ कप मैदे में १ छोटा चम्मच ऑरिगेनी और १ छोटा चम्मच चिल्ली फ्लैक्स डालें
  2. १ बड़ा चम्मच तेल, स्वादानुसार नमक डालें
  3. अच्छे से मिलाकर थोड़ा पानी डालकर सख्त आंटा गूंद लें
  4. ढक कर १० मिनट के लिए रख दें
  5. २ बड़े चम्मच गर्म तेल में १ कटा प्याज डालें, थोड़ी देर भून लें
  6. १ छोटा चम्मच कुटा हुआ अदरक लहसुन डालें, अच्छे से मिला लें
  7. २ बड़े चम्मच कटा हुआ पत्तागोभी, और शिमला मिर्च डालें
  8. २ बड़े चम्मच फ्रेंच बिन, और गाजर डालें, थोड़ी देर पका लें
  9. स्वादानुसार नमक, १ बड़ा चम्मच पिज्जा सॉस डालकर मिला लें
  10. १/२ छोटा चम्मच काली मिर्च, और बराबर मात्रा में ऑरिगेनी, चिल्ली फ्लैक्स डालें
  11. अच्छी तरह मिला कर माध्यम आँच पर १ मिनट पका कर गैस बंद कर दें
  12. ठंडा करके १/२ कप कद्दूकस किया चीज डालकर मिला लें
  13. तैयार आंटे से छोटे छोटे बराबर पेड़े बना लें
  14. अंडाकार में पूरी बेलें
  15. बिच से काट लें
  16. कोन की तरह मोड़ लें
  17. १ चम्मच तैयार मिश्रण भर कर दबा कर समोसे का शेप दे कर पैक कर लें
  18. गरम तेल में धीमी आंच पर सभी समोसे को सुनहरा होने तक तल लें
  19. सुनहरा होने पर निकाल लें
  20. तैयार है आपका गरमा गरम पिज्जा समोसा
  21. सॉस के साथ आनंद लें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर