होम / वीडियो / चिली मिली तवा टोस्ट सेंडवीच

555
3
0.0(0)
0

चिली मिली तवा टोस्ट सेंडवीच

Apr-12-2018
Shashi Pandya
15 मिनट
तैयारी का समय
8 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

चिली मिली तवा टोस्ट सेंडवीच रेसपी के बारे में

हेल्दी व टेस्टी नाश्ता है

रेसपी टैग

  • आसान
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. १/२ बाउल हरी धनीया पती
  2. २ हरी मिर्च
  3. १ टेबल स्पून मूंगफली के दाने
  4. १ टी स्पून चीनी
  5. १ टी स्पून निंबु का रस
  6. १ टेबल स्पून बारीक सेव
  7. नमक स्वादानुसार
  8. २ पीस ब्राउन ब्रेड
  9. २ चीज स्लाइस
  10. २ टेबल स्पून मेयोनीज
  11. १ टेबल स्पून बारीक कटी शिमला मिर्च
  12. १ बारीक कटी हरी मिर्च
  13. १ टेबल स्पून बोयल स्वीट कोन
  14. १ टी स्पून मस्टर्ड पेस्ट
  15. बटर

निर्देश

  1. चिली मिली तवा टोस्ट सेंडवीच बनाने के लिए, पहले हरी चटनी तैयार करे , हरा धनीया पति १/२ बाउल, १ टेबल स्पून मूंगफली के दाने मिक्सी के जार मे डाले
  2. १ टी स्पून चीनी, १ टेबल स्पून बारीक सेव, १ टी स्पून निंबु का रस,२ हरी मिर्च, नमक स्वादानुसार डालकर के
  3. मिक्सी मे पीस कर एक बाउल मे निकाल लिजीये चटनी तैयार है
  4. एक मिंकसीग बाउल मे २ टेबल स्पून मेयोनीज, १ टेबल स्पून हरी चटनी डाले
  5. १ टेबल स्पून बारीक कटी शिमला मिर्च, १ बारीक कटी हरी मिर्च, १ टेबल स्पून स्वीट कोन १ टी स्पून मस्टर्ड पेस्ट सभी को अच्छा से मिला लिजीये
  6. २ पीस ब्राउन ब्रेड लिजीये ब्रेड की किनोर काट लिजीये
  7. एक ब्रेड का चार पीस कर लिजीये, ऎसे दोनों ब्रेड के आठ पीस कर ले
  8. २ चीज स्लाइस को चोकोर काट कर के आठ पीस कर ले, सभी ब्रेड पीस पर बटर लगा ले
  9. ब्रेड पर बटर लगा कर के उपर चोकोर किया हुआ चीज स्लाइस रखे जो मेयोनीज का मिश्रण तैयार किया था वो लगाये, उपर वापस चीज स्लाइस रखकर के उपर वापस ब्रेड रखे
  10. इसी तरह से सभी ब्रेड को तैयार कर लिजीये ओर उपर बटर लगाए
  11. गेस जला कर के तवा गर्म करीये सेंडवीच तैयार किया था वो बटर लगा कर के तवा पर सेकीये
  12. दोनों तरफ बटर लगा कर के गोल्डन ब्राउन होने तक सेके, चिली मिली तवा टोस्ट सेंडवीच तैयार है

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर