होम / वीडियो / पोहा

372
2
0.0(0)
0

पोहा

Apr-29-2018
Nitu Singh
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

पोहा रेसपी के बारे में

ये खाने में बहुत अच्छा लगता हैं।

रेसपी टैग

  • आसान
  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 2

  1. १ कटोरी मोटा पोहा
  2. १ बारीक कटा प्याज
  3. ३-४ चम्मच हरी मटर के दाने
  4. २ चम्मच मुंगफली के दाने
  5. २ हरी मिर्च बारीक कटा हुआ
  6. ७-८ करी पत्ता
  7. १/२ चम्मच जीरा
  8. १/२ चम्मच राई
  9. १/४ चम्मच हल्दी पाउडर
  10. १/४ चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. २ चम्मच तेल
  12. नमक स्वादानुसार
  13. १/२ नींबू का रस

निर्देश

  1. १ कटोरी मोटा पोहा को छननी मे डालकर धो लेगें
  2. सारा पानी छान कर पोहा को प्लेट में फैला देगें
  3. कढाई मे २ चम्मच तेल गर्म करें, उसमें १/४ चम्मच जीरा, राई डाले
  4. राई, जीरा तडकने लगे तब इसमें १/२ चम्मच उडद दाल,१/२ चम्मच चना दाल, करी पत्ता डाले
  5. इन सब को ३० सेकंड तक भुने
  6. २ चम्मच मुंगफली डाले और इसे १ मिनट तक फ्राई करें
  7. मुंगफली जब फ्राई हो जाये तब इसमें २ बारीक कटा हरी मिर्च डाले
  8. १ बारीक कटा प्याज डाले और इसे १ मिनट तक फ्राई करें
  9. ३-४ चम्मच हरे मटर के दाने डाले,इन सभी को १/२ मिनट तक भुने
  10. नमक स्वादानुसार डाले
  11. १/४ चम्मच हल्दी पाउडर डाले
  12. १/४ चम्मच गर्म मसाला पाउडर डाले
  13. सभी को चला कर १ मिनट के लिए ढ़क दे
  14. ढ़क्कन खोलेंगे इन्हें चला कर १/२ कप पानी डाले
  15. पानी डालकर २ मिनट के लिए मध्यम आंच पर इसे ढ़क दे
  16. इन्हें चला कर धोया हुआ पोहा डाले
  17. पोहा को डाले और अच्छी तरह चला कर, आंच कम करें २ मिनट के लिए इसे ढ़क देगें
  18. १/२ नींबू का रस डाले, इन्हें अच्छी तरह चला ले
  19. इसे प्लेट में निकालें
  20. तैयार है गर्मा गर्म पोहा

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर