Site icon BetterButter Blog: Indian Food Recipes, Health & Wellness Tips

नो-एग प्रोडक्शन का इन नुस्खों से इलाज करें

क्योंकि अधिक मात्रा में ओवुलेशन से जुड़ीं कई समस्याएं सामने आ रहीं हैं, महिलाओं को अपनी फर्टीलिटी को लेकर बेहद चिंतित होना स्वाभाविक है। मूल रूप से जन्म के समय से ही हर महिला के अंडाशय में अंडे मौजूद होते हैं। कोख में रहते समय हर औरत के अंडाशय में 5 मिलियन अंडे मौजूद होते हैं। एक जीवन काल में यह अंडाशय में मौजूद अण्डों की सर्वोत्तम संख्या है। एक लड़की जब यौवन रूप धारण करती है, उनके हॉर्मोन्स बदल जाते हैं और यह अंडे परिपक्त हो जाते हैं। परिपक्त अंडा हर महीने ओव्यूलेशन के लिए तैयार हो जाता है।

लेकिन, एक स्त्री की उम्र जितनी बढ़ती जाती है, उसकी गर्भ धारण करने की सम्भावना उतनी ही घटती जाती है। यह इसलिए होता हैं क्योंकि हालांकि एक स्त्री के अंडाशय में कई मिलियन अंडे जन्म के समय से ही मौजूद होते हैं, समय के साथ इनकी संख्या घटती जाती है। एक जीवन काल में एक स्त्री केवल 400 अण्डों की करीब ओव्युलेट कर सकती है जो की उत्पादित कूप की संख्या से बहुत कम होते हैं। इसी कारणवश, 30 -40 की उम्र में एक महिला के लिए गर्भ धारण करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि उसके अंडाशय में अण्डों की संख्या प्राकृतिक रूप से ही कम हो जाती है। एक औरत के लिए गर्भ धारण करने का सबसे उपयुक्त समय 25 वर्ष की आयु में होता है क्योंकि इस समय अंडे सबसे श्रेष्ठ होते हैं।

इसलिए 30 वर्ष की आयु में, एक औरत के अंडाशय में पहले के मुकाबले केवल 12 % अंडे रह जाते हैं। इससे सामान्य और आसान गर्भ धारण और गर्भावस्था की सम्भावना घट जाती है। लेकिन इसके बावजूद औरत की गर्भ धारण करने की सम्भावना होती है अगर उसने ओवेरियन सर्जरी न करवाई हो और उसे ओवेरियन कैंसर न हों। बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई हीरोइनस कई साधारण और सामान्य वर्गों की औरतों को गुमराह कर रहीं हैं की 30 से ज़्यादा की उम्र में भी वे आसानी से गर्भ धारण कर सकती हैं क्योंकि यह बिलकुल सच नहीं है। इस उम्र में गर्भ धारण करने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है।

जो दंपत्ति शादी के बाद काफी समय तक फ़ैमिली प्लानिंग करते हैं, उन्हें बाद में जाकर बच्चा प्लान करते समय पछतावा होता है जब कंसीव करने में दिक्कतें आती हैं। हर औरत का शरीर अलग होता है और कभी न कभी सभी के अण्डों की संख्या कम होती जाती है।

 

उम्र के अलावा ओव्यूलेशन के लिए अंडे कम होने के कई अन्य कारण भी होते हैं जिनके बारे में नीचे चर्चा की हुई है :

 

नीचे कुछ घरेलु नुस्खों की चर्चा की गयी है जिनको अपना कर आप अपने शरीर में अण्डों के उत्पादन को बढ़ा सकतीं हैं –

रिसर्च के मुताबिक यह स्थापित किया गया है की जैसे जैसे एक महिला की उम्र बढ़ती जाती है वैसे उसके शरीर में अण्डों का उत्पादन घाट जाता है, लेकिन हाल ही में हुई रिसर्च के मुताबिक ओवरीज़ में मौजूद स्टेम सेल्स भी औरत के प्रजनन चक्र के दौरान अण्डों के उत्पादन को पुनर्जीवित कर सकते हैं। इसलिए अगर आपकी गर्भ-धारण करने की गुणवत्ता काम हो गयी है, तब आप निराश न हो, इस विधि को अपना कर आपको भी फायदा हो सकता है। ऐसा करने के लिए आपको कम स कम 90 दिनों तक हैल्थी और स्वस्थ लाइफस्टाइल को अपनाना होगा।

 

1) हैल्थी डाइट को अपनाएं-

सभी हैल्थी पदार्थ जैसे ब्रोकोली, रावस मछली, हल्दी, अदरक और हरी सब्ज़ियों का सेवन करें। कैफीन, शराब और फैटी पदार्थों से दूर रहने की कोशिश करें क्योंकि इनसे अण्डों के उत्पादन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

 

2) स्ट्रेस कम करें-

छोटी छोटी चीज़ों को लेकर परेशान न होएं क्योंकि आप जितना स्ट्रेस लेंगी, उतना ही आपके हॉर्मोन्स और अण्डों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। स्ट्रेस से आपके शरीर में कोर्टिसोल और प्रोलैक्टिन रिहा होते हैं और ये ओव्यूलेशन और अण्डों के उत्पादन पर गहरा प्रभाव डाल सकते हैं।

स्ट्रेस को दूर करने के तरीके-

 

3) ढेर सारा ऑक्सीजन लें-

नए अण्डों को खूब सरे ऑक्सीजन की ज़रुरत होती है। खूब सारा पानी पीएं और नियमित रूप से वर्कआउट करें; इससे आपका रक्त संचार बढ़ेगा और आपके शरीर को ताज़ा ऑक्सीजन प्राप्त होगा।

 

5) हॉर्मोनल संतुलन-

स्ट्रेस, खाना और कई प्राकृतिक प्रभावों की वजह से हॉर्मोन्स पर असर पड़ता है। ताज़े फल, सब्ज़ियां और हैल्थी फैट्स का सेवन कर कर अपने शरीर से खराब और दूषित हॉर्मोन्स को दूर करें। शरीर में संतुलित FSH लेवल बनाएं रखने पर ध्यान दें। शरीर में हॉर्मोन्स को सामान्य और संतुलित स्थिति पर लाकर अण्डों के उत्पादन और ओव्यूलेशन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

 

अण्डों के उत्पादन का कोई विपरीत उपाय है ?

हालांकि IVF और मच्योर हुए अण्डों को फ्रीज कर कर बाद के लिए स्टोर करने की तकनीकें अपनाई जाती हैं, स्टेम सेल्स और स्वास्थ्य फर्टिलिटी के द्वारा सीधे और सरल घरेलु उपाय अपनाना ज़्यादा अक्लमंदी का काम है। अब आप जान ही चुकी होंगी की एक औरत के जीवनकाल में कितनी जल्दी अण्डों का उत्पादन घट जाता है, इसलिए अगर आप बच्चे प्लान कर रहीं है, तब आपको ऊपर चर्चित सभी विषयों पर गौर कर कर आगे प्लान करना चाहिए।

 

चित्र स्त्रोत – Pixabay, pexels, wikipedia, flickr