होम / रेसपीज़ / कैरेमल ओट्स बनाना आइस क्रीम

Photo of Caramal oats banana icecream by Sarika Singh at BetterButter
844
0
0.0(0)
0

कैरेमल ओट्स बनाना आइस क्रीम

Jun-01-2018
Sarika Singh
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

कैरेमल ओट्स बनाना आइस क्रीम रेसपी के बारे में

इस गर्मी के मौसम में आइस क्रीम किसे नही पसंद आएगी। पर अनहैल्थी होने के कारण कभी कभी परेसान भी होते हैं। तो पेश है बहुत ही हेल्थी और स्वादिष्ट आइस क्रीम , जिसे बनाना जितना ही आसान है उतना ही टेस्टी भी है। ओट्स , केला , कैरेमल और चोकोचिप्स से भरपूर बच्चों की पसन्दीदा आइस क्रीम जरूर बनाएं।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • ब्लेंडिंग
  • जमाना (ठंडा)
  • ठंडा करना
  • ठंडी ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 1/2 कप इंस्टेंट ओट्स
  2. 1 1/2 कप दूध
  3. 5-6 पके केले
  4. 1 टीस्पून वनीला एसेन्स
  5. 1 /2 कप कैरेमल सॉस ( या चीनी)
  6. 1/2 कप चॉकोचिप्स
  7. 1/4 कप ड्राई फ्रूट्स , छोटे कटे हुए ( अपनी पसंद के)
  8. 1/8 कप नट्स, छोटे कटे हुए ( अपनी पसंद के)

निर्देश

  1. केले को 1/2 घंटे के लिए फ्रीजर में रखें।
  2. अब इसके छोटे छोटे टुकड़े कर के मिक्सर में डाल के प्यूरी बना लें।
  3. ओट्स को दूध में पका लें। जब ओट्स दूध सोख ले ,गैस बंद कर के इसे ठंढा होने दें।
  4. अब ओट्स का प्यूरी बना ले और केले के प्यूरी में मिला लें।
  5. अब इसमें कैरेमल, वैनिला एसेंस और चॉकोचिप्स , डॉयफ्रूइट्स और नट्स डाल के मिक्स कर लें।
  6. इस मिश्रण को एक एयर टाइट कन्टेनर में डाल के उसके ऊपर थोड़े चॉकोचिप्स और डाल दें।
  7. अब इसे अच्छे से बंद कर के 7-8 घंटे के लिए फ्रीज करें।
  8. आपकी स्वादिष्ट हेल्थी आइस क्रीम तैयार है खाने के लिए।
  9. इसके ऊपर थोड़ा केरमल डाल के सर्व करें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर