होम / रेसपीज़ / ट्राई कलर वनीला केक

Photo of Tri colour vanilla cake by Komal jain at BetterButter
980
0
0.0(0)
1

ट्राई कलर वनीला केक

Aug-15-2018
Komal jain
5 मिनट
तैयारी का समय
45 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

ट्राई कलर वनीला केक रेसपी के बारे में

ये एक बहुत ही आसान केक हैं कम साम्रगी की लागत से तैयार होने वाला ये केक बच्चों और बड़ों सबको पंसद आयेगा।

रेसपी टैग

  • आसान
  • स्नैक्स
  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 6

  1. मैदा- १ १/२ कप
  2. पीसी चीनी- १/4 कप
  3. रिफाइंड तेल- १/२ कप
  4. नींबू का रस- १ छोटा चम्मच
  5. बेकिंग पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  6. बेकिंग सोडा- १/२ छोटा चम्मच
  7. वनीला ऐसेंस- ३,४ बूँद
  8. हरा रंग- २ बूंँद
  9. नारंगी रंग- बूँद
  10. कटे बादाम- 4,5
  11. दूध- १/२ कप

निर्देश

  1. मैदा, पीसी चीनी, रिफाइंड तेल, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, वनीला ऐसेंस,नींबू का रस,दूध, हरा,नारंगी रंग
  2. एक बरतन मे १ १/२कप मैदा छान ले।और उसमे १/४ कप पीसी चीनी मिला लें
  3. अब रिफाइंड तेल डाल लें।
  4. तेल डालकर अच्छी तरह मिला ले फिर दूध डाल दें।
  5. दूध डालकर कर गाढ़ा पेस्ट बनाएं अब इसमे वनीला ऐसेंस डाल लें।
  6. अब इस घोल मे नींबू का रस डालकर मिला लें।
  7. आखिर मे बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  8. घोल को तीन भाग मे बाँट ले एक भाग मे हरा रंग दूसरे भाग मे नारंगी रंग डालकर मिला लें तीसरे भाग सफेद।
  9. इस तरह तीनो रंगों के घोल तैयार कर लें।
  10. केक मोल्ड मे बटर पेपर लगाकर तेल लगा दे।
  11. मोल्ड मे सबसे पहले हरे रंग का घोल डाले।
  12. अब सफेद घोल डालकर अच्छी तरह फैला दें।
  13. अब नारंगी रंग का घोल डाले और फैला ले।
  14. चाकू की मदद से मारबल इफेक्ट दे।
  15. ऊपर से कटे बादाम से सजा दे।
  16. प्रिहीटेड ओवन मे केक को ४०से४५ मिनट के लिए बेक करें।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर