होम / रेसपीज़ / Thumps up se bana sponge cake

Photo of Thumps up se bana sponge cake by Mamata  Nayak at BetterButter
876
4
0.0(1)
0

Thumps up se bana sponge cake

Aug-20-2018
Mamata Nayak
10 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
8 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बेकिंग

सामग्री सर्विंग: 8

  1. मैदा ४ कप
  2. चीनी २ कप
  3. मिल्क पाउडर १ कप
  4. बेकिंग पाउडर २ छोटी चमच
  5. बेकिंग सोडा १ छोटी चमच
  6. वनिला एसेन्स १० से १२ बुंद
  7. बटर या रिफाईनड ऑयल आधा कप
  8. थम्स अप या स्प्राइट या सोडा वाटर १ ग्लास

निर्देश

  1. मैदा मिल्क पाउडर बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा को एक बर्तन में छान कर रखे
  2. चिनी और बटर को अछेसे फेंट लिजिये फिर उसमे मैदा का मिश्रन मिला लीजिए
  3. फिर उस मिश्रान मे थम्स अप डालकर अछेसे ५ से १० मिनिट तक बिट करे
  4. कडाई मे १ कप रेत या नमक डालकर गरम करे
  5. फिर एक स्टान्ड लगाए कडाई मे और केक टिन को उसके उपर रख कर प्रीहीट करे
  6. केक टिन को चिकना करले और बैटर उसमे डालकर थोड़ा टैप करे
  7. केक टिन को स्टांड के उपर रखकर कडाई को ढ़क कर मध्यम आंच पर ३० से ४० मिनट तक बेक होने दे
  8. फिर एक टुथपिक से चेक करे और निकाल कर ठंडा होने दे
  9. थंडा होने पर केक टिन से केक को बाहर निकाल ले
  10. जिनके पास आईसिंग के लिए क्रीम नही है वो इस प्रक्रिया से केक को डेकोरेट करे
  11. आघा कप चिनी मे ४ चम्मच पानी डालकर गरम करे
  12. फिर उसमे आधा कप कैडबरी चॉकलेट तोड़ कर डाले
  13. २ चम्मच कोको पाउडर और २ चम्मच बटर डालकर गाढा होने तक पकाए
  14. फिर उस चॉकलेट के मिश्रन को केक के उपर चारों तरफ समान रूप से फैलादे
  15. और फिर कुछ स्प्रिंकलर से उपर सजाए
  16. तैयार हो गया आपका यम्मी केक

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Geeta Verma
Nov-24-2018
Geeta Verma   Nov-24-2018

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर