होम / रेसपीज़ / Banana muffins

Photo of Banana muffins by Amita Shah at BetterButter
1016
4
0.0(1)
0

Banana muffins

Aug-29-2018
Amita Shah
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • बेकिंग
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 3/4 कप गेहूँ का आटा
  2. 2 पके केले
  3. 1/2 कप चीनी
  4. 1/4 कप तेल
  5. 1/4 कप दूध
  6. 1 चम्मच वनीला एसेंस
  7. 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  8. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
  9. 1 चुटकी नमक
  10. 2 बडे चम्मच कटे मेवे

निर्देश

  1. सबसे पहले ओवन को 190 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्रीहीट करिये. 
  2. एक कटोरे में बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, नमक और आटा 2-3 बार छान लीजिये । एक ओर रखिये ।
  3. अब दूसरे बड़े कटोरे में केले डाले और कांटे की मदद से मसल लीजिये|
  4. चीनी और तेल को किसी बड़े बाउल मे निकाल कर अच्छी तरह से तब तक फेटिये जब तक दोनों अच्छे से मिल नहीं जाते ।
  5. इसमें मसला केला व वैनिला एसेंस डालियें और 2 मिनट तक इसे बीटर या कांटे से मिलाऐं ।
  6. अब इसमें आटे और बेकिंग सोडा वाला मिश्रण डाल कर अच्छी तरह से मिला लीजिये।
  7. आवश्यकतानुसार दूध डाल कर थोडा गाढ़ा घोल बना लीजिये ।
  8. मफिन ट्रे में चारों तरफ तेल लगा लीजिये ।
  9. अब घोल को ट्रे में डाल दीजिये। ध्यान रहे इसे 3/4 ही भरना है | ट्रे को हिला हिला कर मफिन के घोल को एक समान कर लीजिये।
  10. इसके ऊपर मेवे बुरक लीजिये ।
  11. इसे 20 से 22 मिनट  190 डिग्री सेंटीग्रेट पर बेक करिये.
  12. अब इसे 5 मिनट के लिए एक तरफ रख दे सामान्य तापमान तक ठंडा होने के लिए|
  13. स्वादिष्ठ बनाना मफिन्स अब परोसने के लिए तैयार है| खाए और आनंद लीजिये|

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Madhuri Jain (Home chef)
Aug-30-2018
Madhuri Jain (Home chef)   Aug-30-2018

Woow

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर