होम / रेसपीज़ / कोकोनट आईस लड्डू

Photo of Coconut ice laddu by Sushama Samanta at BetterButter
650
2
0.0(0)
0

कोकोनट आईस लड्डू

Nov-03-2018
Sushama Samanta
15 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
10 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

कोकोनट आईस लड्डू रेसपी के बारे में

दिवाली को कलरफुल बनाइए इस कलरफुल मिठाई के साथ

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • क्रिसमस
  • ऑस्ट्रेलियाई
  • मिठाई
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 10

  1. आइसिंग शुगर - 1 कप
  2. ग्रेट किया हुआ सूखा नारियल - 2 कप
  3. मीठा कंडेंस्ड मिल्क - 150 ग्राम
  4. वनीला एसेंस - 1/2 छोटा चम्मच
  5. मनपसंद फूड कलर - थोड़ी सी
  6. ग्रेट किया हुआ सूखा नारियल - 1/2 कप (रोलिंग के लिए)

निर्देश

  1. आइसिंग शुगर को चाल लीजिए (सिफ्टिंग कर लिजिये)।
  2. उसके साथ सूखा नारियल डाल दीजिए।
  3. अब कंडेंस्ड मिल्क और वनीला एसेंस दीजिए।
  4. एक साथ सब कुछ अच्छे से मिला लीजिए।
  5. जिसको जितना कलर डालना है उतने भाग में बांट लिजिये ।
  6. हमने दो कलर डाला है इसलिए तीन समान भागों में बांट लिया है।
  7. दोनों में मनपसंद कलर डाल दिया और एक को सफेद ही छोड़ दिया।
  8. अच्छी तरह से गुंथ कर कलार को मिला लिया।
  9. एक प्लेट पर सूखा नारियल रखिए रोलिंग के लिए।
  10. तीनों कलर के मिठाई थोड़ा थोड़ा करके एक साथ लीजिए।
  11. हाथों में थोड़ा सा बटर और घी लगा लीजिए और मिठाई को लड्डू जैसा गोल बनाइए।
  12. लड्डू को एक-एक करके सुखा नारियल मे रोल कर लीजिए।
  13. खाने के लिए तैयार हो गया लड्डू।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर