होम / रेसपीज़ / घर पर बना रोज़ वाटर

Photo of Homemade Rose Water by manju shah at BetterButter
2733
104
4.8(1)
0

घर पर बना रोज़ वाटर

Jul-16-2016
manju shah
5 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
1 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • आसान
  • अवधी
  • धीमी आंच पर उबालना
  • बेसिक रेसिपी

सामग्री सर्विंग: 1

  1. 1 बड़ा गुलाब(लाल या गुलाबी रंग का)
  2. स्वच्छ पानी जरुरत के मुताबिक

निर्देश

  1. गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से दोकर उन्हें एक बर्तन में रख दें। फिर इस पर स्वच्छ पानी डालें। सारी पंखुड़ियों को कवर कर लेने तक ही पानी भरें। फिर इसे 20 मिनट तक बगल रख दें।
  2. 20 मिनट बाद इस बर्तन को धीमी आंच पर गर्म करें। पानी सिर्फ गर्म करें उसे उबालना नहीं है। तब तक गर्म करें जब तक पंखुड़ियां रंग छोड़ने ना लगें।
  3. फिर आंच पर से उतार कर इसे ठंडा करें।
  4. 2-3 घंटों तक फ्रीज में रख दें।
  5. बाद में इसका पानी छानकर इसे साफ प्लास्टिक या ग्लास बॉटल में रखें।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shipra Goyal
Jul-23-2018
Shipra Goyal   Jul-23-2018

Wawww nice share

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर