होम / रेसपीज़ / कड़ी पत्ता की चाय

Photo of Curry leaves Tea by Rakhi Bhagat at BetterButter
3143
0
0.0(0)
0

कड़ी पत्ता की चाय

Dec-18-2018
Rakhi Bhagat
5 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

कड़ी पत्ता की चाय रेसपी के बारे में

कड़ी पत्‍ता दक्षिण भारत में सबसे ज्‍यादा उपयोग किये जाने वाला पौधा है। यह हमारे स्‍वास्‍थ्‍य और सुंदरता के लिये फायदेमंद है।आइये जानते हैं कि कड़ी पत्‍ते की चाय पी कर आप किस तरह से बीमारियों से मुक्‍ती पा सकते हैं।1 .कड़ी पत्‍ते की चाय बॉडी को करती है डिटॉक्‍स।कड़ी पत्‍ते से तैयार चाय पीने से पाचन क्रिया सही होती है और डायरिया आदि जैसी बीमारी ठीक होती है।कड़ी पत्‍ते की चाय पीने से ब्‍लड शुगर बढ़ता नहीं है बल्‍कि शरीर में फैट बर्न होता रहता है और साथ में मधुमेह जैसी बीमारी भी दूर रहती है।कडी पत्‍ते में एक कैमिकल कंपाउंड पाया जाता है जो कि फ्री रैडिकल्‍स से लड़ने में मदद करता है और शरीर में पनप रहे बैक्‍टीरिया से मुक्‍ती दिलाता है।आपको शायद पता ना हो लेकिन कडी पत्‍ती में बहुत ही अच्‍छी सुगंध होती है जो कि आपकी बॉडी का स्‍ट्रेस एक पल में ही गायब कर सकती है। स्‍टडी में पाया गया है कि कड़ी पत्‍ती को अगर रेगुलर खाने में प्रयोग किया जाए या फिर उसकी चाय बना कर पी जाए तो मेमोरी तेज बनती है।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • भारतीय
  • उबलना
  • गर्म ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. दो कप पानी
  2. 10 से 15 कड़ी पत्ता के पत्ते
  3. दो चम्मच शहद
  4. एक चम्मच नींबू का रस

निर्देश

  1. एक बर्तन में पानी और कड़ी पत्ता को उबालने रखें
  2. 10 मिनट उबालने के बाद पानी का रंग हरा हो जाएगा
  3. आप इसे चन्नि से छान ले।
  4. इसमें नींबू का रस और शहद मिला दे।
  5. हर रोज कुनकुना पिए।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर