होम / रेसपीज़ / मिनी एप्प़ल बाईटस

Photo of Mini apple bites  by Kirti Verma at BetterButter
569
1
0.0(0)
0

मिनी एप्प़ल बाईटस

Jan-02-2019
Kirti Verma
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

मिनी एप्प़ल बाईटस रेसपी के बारे में

क्या आपने कभी पहले एप्पल यानी सेब से बनी मिठाई खाई है , यदि नही तो ये रेसिपी आपके लिए है। सेब से बनी होने के कारण यह बहुत पौष्टिक है।

रेसपी टैग

  • मिठाई

सामग्री सर्विंग: 4

  1. ३-४ एप्पल(सेब)
  2. ३-४ ब्रेड
  3. २बडे चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
  4. १चममच बादाम और काजू (बारीक कटा हुआ)
  5. ३-४ पिस्ते
  6. १/४ कप दूध
  7. १ चम्मच घी
  8. १ चम्मच पिसी चीनी (ऑप्शनल)
  9. लाल, पीला और हरा खाने का रंग ( १-१ बूंद)

निर्देश

  1. एप्पल को अच्छी तरह धो कर छील‌ले।
  2. अब इसको मिक्सी में बारीक पीस लें।
  3. डबलरोटी की साइड काट लें और मिक्सी में पीस लें।
  4. एक पैन में घी डाल कर गरम करें।
  5. पिसी ब्रेड डालकर हल्का भूरा होने तक पकाएं और प्लेट में निकाल लें, इसी पैन में पिसा एप्पल डालकर अच्छी तरह हल्का भूरा होने तक पकाएं ।
  6. अब इसमें भुनी हुई डबलरोटी डालकर अच्छी तरह मिलाएं, कंडेंस्ड मिल्क और पिसा काजू बादाम डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
  7. आवश्यकता हो तो थोड़ी सी पिसी चीनी डालें, दूध डाल कर धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि मिठाई किनारे ना छोड़ने लगे।
  8. किसी थाली में ठंडा होने के लिए रखें, पूरा ठंडा होने से पहले ही छोटे छोटे एप्पल का आकार दें और ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखे।
  9. १० मिनट बाद तीनों रंगों को थोड़ा पानी मिलाकर अलग अलग कटोरी में लें, रुई की सहायता से हल्का हल्का रंगते जाएं और एप्पल का रूप दे। ये मिठाई जितनी बनाने में रोचक उतनी खाने में स्वादिष्ट।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर