होम / रेसपीज़ / पालक वेज मोमोज

Photo of Palak vej momoj by Sarita Singh at BetterButter
643
1
0.0(0)
0

पालक वेज मोमोज

Jan-04-2019
Sarita Singh
20 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

पालक वेज मोमोज रेसपी के बारे में

यह रेसिपी हेल्दी हैं।

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • फ्यूज़न
  • भाप से पकाना
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. २५० ग्राम पालक
  2. १०० ग्राम मैदा
  3. १ कटोरी पत्ता गोभी बारीक कटी
  4. १ बड़ा चम्मच प्याज बारीक कटा
  5. ४ सहयुन बारीक कटा
  6. १/२ शिमला मिर्च बारीक कटा
  7. ७ हरी मिर्च बारीक कटी
  8. १ बड़ा चम्मच कद्दूकस किया गाजर
  9. १ छोटा चम्मच कद्दूकस किया अदरक
  10. नमक स्वादअनुसार
  11. १ छोटा चम्मच सोया सॉस
  12. १ छोटा चम्मच चिली सॉस
  13. १ छोटा चम्मच टोमैटो सॉस
  14. १ चम्मच विनेगर

निर्देश

  1. पालक को दो तीन बार पानी से साफ करके बिना पानी डालें ही उबाल कर ग्राइंडर में पेस्ट बना लें।
  2. मैदे को चलनी से छान कर थोड़ा नमक डालकर मिलाए फिर पालक का पेस्ट डालकर आटा गूथ लें और छोटी लोईया बना लें
  3. लोईयो की पूरी बेल लें
  4. सारी सब्जियों और सॉस को मिला लें नमक स्वादअनुसार डालें
  5. पूरी के बीच में मिक्सचर को रखें और किनारों से एक के ऊपर एक तह लगाते हुए पूरी का मुंह बंद कर दें सामग्री निकलने ना पाए।
  6. इस तरह से पूरी का मुंह बंद कर दें।
  7. गैस पर स्टिमर में पानी डालें गरम करें साचें में थोड़ा सा तेल लगाकर कर चिकना करके तैयार मोमोज को रखें और ढककर भाप लगाएं
  8. भाप से पकने के बाद तिखी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर