होम / रेसपीज़ / स्ट्रॉबेरी वेजी व्रैप विथ कैरेमल सूजी खीर फ्लेवर ऑफ टोस्टेड नट्स

Photo of Strawberry veggie wrap with caramel suji kheer flavour of toasted nuts by Chavi Gupta at BetterButter
664
1
0.0(0)
0

स्ट्रॉबेरी वेजी व्रैप विथ कैरेमल सूजी खीर फ्लेवर ऑफ टोस्टेड नट्स

Jan-10-2019
Chavi Gupta
10 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

स्ट्रॉबेरी वेजी व्रैप विथ कैरेमल सूजी खीर फ्लेवर ऑफ टोस्टेड नट्स रेसपी के बारे में

यह डिश पूर्ण रूप से सेहत से भरपूर ह इसमे ग्रीन वेजिटेबल औऱ स्ट्रॉबेरी का फ्लेवर देकर पूरी डिश कम्पलीट हुई ह जो कि बच्चो एवम बड़ो के लिए बहुत ही कम्फर्ट फ़ूड हैं

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • अकेले रहने वालों के लिए
  • शैलो फ्राई
  • भूनना
  • सौटे
  • नाश्ता और ब्रंच
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. २ व्रैप (रोटी या पराठा)
  2. १/२ कटोरी लंबा कटा प्याज़
  3. १/२ कटोरी लंबी कटी गाजर
  4. १/२ कटोरी लंबी कटी शिमला मिर्च
  5. १/२ कटोरी लंबी कटी पत्ता गोबी
  6. १/२ कटोरी चॉपड ब्रोकोली
  7. २ बड़े चमच हेरषेस स्ट्राबैरी सिरप
  8. २ बड़े चमच क्रीम चीज़
  9. १ बड़ा चमच निम्बू का रस
  10. १ चुटकी नमक
  11. २ चुटकी चाट मसाला
  12. २ चमच अमूल बटर
  13. कैरेमल खीर के लिए
  14. १ कटोरी सूजी
  15. २ कटोरी दूध
  16. ६ बड़े चमच हेरषेस कैरेमल सिरप
  17. २ बड़े चमच रोस्टेड काजू
  18. २ बड़े चमच रोस्टेड बादाम
  19. २ बड़े चमच रोस्टेड अखरोट

निर्देश

  1. प्याज़,शिमलामिर्च,गाजर,ब्रोकोली औऱ पत्ता गोभी जुलिएनस(लंबा) में काट ले
  2. एक पैन में बटर डाले औऱ सभी वेजिस को शैलो फ्राई कर ले ५ मिनट के लिए गैस बंद कर दे
  3. व्रैप में क्रीम चीज़ लगाए
  4. १ चमच स्ट्रॉबेरी सिरप ड्रिजल करे
  5. व्रैप में बटरी वेजीस को सजाएं एक तरफ
  6. निम्बू का रस डाले
  7. नमक एवम चाट मसाला डाले
  8. औऱ फोल्ड करे
  9. पैन में थोड़ा बटर डालकर व्रैप को अलट पलट कर थोड़ा सेंक ले
  10. बीच से कट करें, ये तैयार हैं ।
  11. खीर के लिए
  12. सूजी को हल्का भुने रंग बदलने तक
  13. एक पतीले में दूध को उबाले
  14. दूध में भुनी हुई सूजी मिलाये ओैर पकने दे
  15. बराबर चलते रहिये खीर को
  16. थोड़ी पकने के बाद उसमें कैरेमल सिरप मिलाये
  17. अब इसमें भुना एवं महीन कटा मेवा मिलाये
  18. सबको एकसार मिक्स करें
  19. कारमेल औऱ भुने हुए मेवे से सजाएं
  20. दोनो डिश तैयार हैं, परोसने के लिए

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर