: विधि
ओट्स को मिक्सी में पीस लें ।
अब दही मिलाकर 1 घंटे के लिए रख दें ।
फिर उसमें काटी हुई सब्जियां नमक काली मिर्च मिला लें ।
जरुरत अनुसार पानी भी मिला सकते है ।
अब नॉन स्टिक पैन पर उत्तपम बना लें । थोड़ा घी लगाकर
ऊपर से गोल काटे हुए टमाटर रख दें ।
और दोनों तरफ से पका लें ।
इसी तरह मिर्च और प्याज़ के उत्तपम तैयार कर लें ।
और पुदीना चटनी व् मसाला मट्ठे के साथ परोसें ।
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें