होम / रेसपीज़ / स्वीट ब्रेड विद स्वीट एग

Photo of Sweet bread with sweet egg by Sangeeta Bhargava . at BetterButter
1489
8
0.0(0)
0

स्वीट ब्रेड विद स्वीट एग

Apr-09-2017
Sangeeta Bhargava .
15 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
2 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

स्वीट ब्रेड विद स्वीट एग रेसपी के बारे में

यह रेसिपी बच्चो के जन्मदिन पर उनके टिफ़िन में बना कर दे, यक़ीनन बच्चो को पसंद आएगी।

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • टिफ़िन रेसिपीज़
  • भारतीय
  • धीमी आंच पर उबालना
  • भूनना
  • तलना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 2

  1. मीठी सेवईं:
  2. भुनी सेवईं १/२कप
  3. चीनी ५०ग्राम
  4. इलायची पाउडर १/२चम्मच
  5. दूध १ कप
  6. मीठी ब्रेड:-
  7. ब्रेड के ३पीस
  8. चीनी (चाशनी के लिए) १/२ कप
  9. चोकलेट चिप्स ४-५
  10. पानी जरूरत के हिसाब से।
  11. मलाई ३-४ चम्मच
  12. पनीर अंडे:-
  13. छेना १५० ग्राम
  14. केसर ३-४ धागे ।
  15. छेना के लिए:
  16. दूध १ १/२ गिलास
  17. सफेद सिरका १/२चम्मच

निर्देश

  1. सबसे पहले हम चाशनी बनाने के लिए धीमी आंच पर एक बर्तन में चीनी और पानी को मिलाकर रखे, १५ मिनट के लिए ।
  2. जब तक चाशनी बने ,हम दूसरी गैस पर एक कड़ाई में घी गर्म करें ,।
  3. ब्रेड को किसी कटोरी से गोल काट कर तले, मध्यम आँच पर भूरा होने तक।
  4. तली ब्रेड को चाशनी में डाले १ मिनट, और निकाल ले।
  5. चाशनी की ब्रेड को एक साइड प्लेट में रख दे।
  6. भुनी सेवईं को दूध चीनी डाल कर पका ले ५ मिनट , और प्लेट में निकाल कर इलायची पाउडर मिलाएँ ।
  7. अब हम बनाएंगे पनीर अंडे:-
  8. डेढ़ गिलास दूध को उबाले किसी बर्तन में,ऊबाल आने पर गेस बंद करे और १/२ढक्कन सफेद सिरका डालें।
  9. छेने को मलमल के कपड़े में निकले ,और ठंडा पानी डाल कर इसकी खट्टास निकाले एवं हाथ से दबा कर इसका पानी निचोड़ दे।
  10. निकले छेने में ठंडा पानी डालें और हाथ से दबा कर इसका पानी निचोड़ दे।
  11. अब इसे चकले पर बेलन से बेल कर चिकना करे
  12. फिर हथेली पर गोला ले छेने का और अंडे का आकार दे, कुछ भाग में केसर मिलाये और अंडे के बीच भरे।
  13. तैयार अंडो पर चाशनी डालें चम्मच से।
  14. एक प्लेट में /बच्चो के टिफ़िन में पहेले चाशनी लगी ब्रेड रखे ,उसके ऊपर मीठी सेवईं ,फिर पनीर के अंडे रखें ।
  15. चित्र में दिखाया गया जैसे
  16. कुछ छोटे शाही टुकड़े बनाये और उनको मलाई और चॉकलेट चिप्स से सजाये।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर