होम / रेसपीज़ / Cheese aur paneer bhare kathal ke kofte bina lahsun pyaaj ke

Photo of Cheese aur paneer bhare kathal ke kofte bina lahsun pyaaj ke by Zulekha Bose at BetterButter
1307
5
0.0(1)
0

Cheese aur paneer bhare kathal ke kofte bina lahsun pyaaj ke

Jun-10-2017
Zulekha Bose
10 मिनट
तैयारी का समय
40 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • उत्तर भारतीय
  • पैन फ्राई
  • धीमी आंच पर उबालना
  • प्रेशर कुक
  • तलना
  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 4

  1. कटहल के कोफ्तों के लिए सामग्री -
  2. 600 ग्राम कटहल छीलकर काटा हुआ
  3. 1कप पानी कटहल उबालने के लिए
  4. 1 छोटा चम्मच नमक
  5. 1/2 छोटा चम्मच मेथी दाना कटहल उबालने के लिए
  6. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  7. 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  8. 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मच सोंठ पाउडर(सूखी अदरक पाउडर)
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1/4 छोटी चम्मच अजवाइन
  13. 1 कप बेसन
  14. 1/4 कप कार्न का आटा और कशमीरी लाल मिर्च का घोल (1 बड़ा चम्मच कार्न आटा+1/2 चम्मच कशमीरी लाल मिर्च+5 बडें चम्मच पानी)
  15. 1 कप ब्रेड का चूरा (डबल रोटी का चूरा)
  16. तेल, कोफ्ते तलने के लिए
  17. कोफतों में भरने की स्टफिंग की सामग्री -
  18. 50 ग्राम पनीर घिसा हुआ
  19. 50 ग्राम चीज़ कद्दूकस किया
  20. 30 ग्राम हरी धनिया कटी हुई
  21. 1 छोटा चम्मच चाट मसाला
  22. 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  23. 1/2 छोटा चम्मच कुटी लाल मिर्च (चिली फ्लेक्स)
  24. 3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई अथवा स्वादानुसार
  25. 1/2 छोटा चम्मच मिक्स सूखा हर्ब या सिर्फ अॉरगैनो(आपकी इच्छा हो तभी)
  26. 2 चुटकी गरम मसाला पाउडर
  27. 1/4 छोटा चम्मच नमक
  28. 2 बड़े चम्मच काजू बारीक कटे हुए
  29. 1/4 छोटी चम्मच हरी इलायची पाउडर
  30. ग्रेवी के लिए सामग्री -
  31. खड़े मसाले -
  32. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  33. 2 साबूत लाल मिर्च
  34. 6 साबूत काली मिर्च
  35. 1इन्च दालचीनी का टुकडा
  36. 2 लौंग
  37. 1 बड़ी इलायची
  38. 2 तेज पत्ते
  39. 2 चुटकी हींग
  40. 2 हरी इलायची
  41. पिसे मसाले- 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  42. 1 बड़ा चम्मच मीट मसाला पाउडर
  43. 1 बड़ा चम्मच कशमीरी लाल मिर्च
  44. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर
  45. 1/2 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  46. 1 छोटा चम्मच अमचूर पाउडर
  47. 1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
  48. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  49. 3 बड़े चम्मच तेल
  50. 1 कप टमाटर ,हरी मिर्च ,अदरक का पेस्ट (4 लाल टमाटर+3 हरी मिर्च +11/2 इन्च अदरक कसी हुइ)
  51. नमक स्वादानुसार
  52. 1-1 1/2 कप पानी
  53. हरी धनिया कटी हुई सजाने के लिए

निर्देश

  1. कटहल को पानी से धोकर बड़ी फाकों मे काटकर छील लीजिए |
  2. छोटे टुकड़ों में काट लीजिए
  3. कूकर मे कटहल ,मेथी दाना और पानी डालकर 2-3 सीटी आने तक उबाल लीजिए ,
  4. कूकर की सीटी ऊपर करके सारी भाप निकाल लें ढक्कन खोलकर कूकर में बचा हुआ पानी भी फेंक दे |
  5. उबले कटहल को हाथों से मसल कर कोफतों की सारी सामग्री डाल कर मिला लें
  6. कटहल मुलायम है तो बीज निकालने की आवश्यकता नहीं है |
  7. कटहल के बीज सख्त हैं ,तो निकाल दें |
  8. मैने छोटा और मुलायम कटहल का फल लिया है इसलिए बीज भी बहुत मुलायम हैं |
  9. कटहल के कोफतों की स्टफिंग (भरावन) की सारी सामग्री मिलाकर अलग रख दीजिए |
  10. हाथों में पानी लगाकर टेनिस की बॉल जितना कोफते का आटा हथेली में लेकर गोलाकार देकर चपटा कर हथेली में फैलाकर 1 बड़ा चम्मच स्टफिंग भर लीजिए |
  11. अब कटहल के मिसरण को चारों तरफ से ऊपर उठाकर बंद कर दें और गोल आकार के कटहल के कोफते बना ले |
  12. इसी प्रकार सारे गोले बना लें |
  13. तैयार कोफ्ते पहले कार्न का आटा और लाल मिर्च के घोल में डुबो ले ,बचे हुए घोल को साइड में रख लें अंत मे ग्रेवी को गाढा करने के लिए चाहिए |
  14. फिर ब्रेड के चूरे से कोफ्तों को लपेट लें |
  15. इसी प्रकार सारे कटहल के कोफते तैयार कर लें |
  16. कड़ाई मे तेल को तेज आँच में गरम कर लें, तेल अच्छे से गरम हो जाए तो आंच मध्यम कर सारे कटहल के कोफ्ते तल लें |
  17. सारे कोफ्ते सुनहरा होने तक तल लें |
  18. टमाटर ,हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट मीक्सी जार में डालकर पीस लें |
  19. ग्रेवी के लिए सूखे मसाले
  20. कड़ाई में तेज आँच में तेल गरम कर लें, आंच मध्यम कर सारे खड़े मसाले डालकर खुशबू आने तक भून लें |
  21. अब सारे सूखे मसाले डालकर खुशबू आने तक हल्का भून लें |
  22. फेटी दही डालकर कलछी से लगातार चलाते हुए पका लें |
  23. सारे मसाले मध्यम आँच पर लगातार चलाते हुए तब तक भूने जब तक तेल मसालों से अलग न दिखने लगे|
  24. टमाटर, अदरक और हरी मिर्ची का पेस्ट कढाई में डाल दें |
  25. कलछी चलाते हुए 2 मिनट और पका लें |
  26. इच्छा अनुसार पानी मिलाकर एक उबाल आने तक पका लें |
  27. बचा हुआ कार्न का आटा और लाल मिर्च का घोल ग्रेवी मे डालकर मध्यम आँच में उबाल लें |
  28. अब सारे तैयार कटहल के कोफ्ते ग्रेवी में डालकर 2-3 मिनट तक ढककर पका लें |
  29. लीजिए आपके चीज और पनीर भरे कटहल के कोफते पककर तैयार हैं |
  30. बिना लहसुन प्याज के चीज और पनीर भरे कटहल के कोफ्ते आप नान, बटर नान, कुल्चा, रोटी, जीरा राइस के साथ परोस सकते हैं |

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Neema Bhardwaj
Jun-13-2017
Neema Bhardwaj   Jun-13-2017

amazing....

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर