बंगाली शैली मछली कल्या । | Bengali Style Fish Kalia Recipe in Hindi
About Bengali Style Fish Kalia Recipe in Hindi
बंगाली शैली मछली कल्या । बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब व्यंजन है जो पुरे भारत में बहुत ही लोकप्रिय है। बंगाली शैली मछली कल्या । की रेसिपी Amrita Roy के द्वारा लिखी गयी है जिसे आप 4 लोगों को परोस सकते हैं। इस बंगाली शैली मछली कल्या । की ख़ास बात यह है की इसे बनाते वक्त जो सुगंध आती है वह बहुत ही मनमोहक होती है और इसे देखने के बाद आप खुद को इसे खाने से नहीं रोक पाएंगे। जिसकी तैयारी में केवल कुछ मिनट मिनट का समय लगता है और पकाने में 40 मिनट का समय लगता है। बेटर बटर के बंगाली शैली मछली कल्या । इन हिंदी में आपको बंगाली शैली मछली कल्या । बनाने की विधि हिंदी में मिलेगी जिसकी सहायता से आप बड़े ही आसानी से घर पर रेस्टोरेंट स्टाइल बंगाली शैली मछली कल्या । बना सकते हैं।
बंगाली शैली मछली कल्या । बनाने की सामग्री ( Bengali Style Fish Kalia Recipe Banane Ki Samagri Hindi Me )
- मछली टुकड़े - 4
- प्याज का पेस्ट - 1/2 कप ।
- अदरक का पेस्ट - 2 छोटा चम्मच ।
- लहसुन पेस्ट- 1 छोटा चम्मच ।
- टमाटर प्यूरी - 1/2 कप ।
- दालचीनी छड़ी - 1 इंच ।
- लौंग - 2
- इलायची - 2
- हरी मिर्च - 3 से 4
- धनिया की पत्तियां - मुट्ठी भर कटा हुआ ।
- हल्दी पाउडर - 2 छोटा चम्मच ।
- चीनी - 1 छोटा चम्मच ।
- लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्मच।
- जीरा पाउडर - 11/2 छोटा चम्मच ।
- धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच।
- नमक स्वाद अनुसार ।
- सरसों का तेल- 1 से 11/2 कप ।
6 Best Recipe Collections
समान रेसिपीज
Featured Recipes
Featured Recipes
6 Best Recipe Collections