होम / रेसपीज़ / Pakodi wali thikhi kadhi

Photo of Pakodi wali thikhi kadhi by Chavi Gupta at BetterButter
710
6
0.0(1)
0

Pakodi wali thikhi kadhi

Jul-25-2017
Chavi Gupta
30 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Pakodi wali thikhi kadhi रेसपी के बारे में

ये बहुत ही स्वादिष्ट होती है चावल के साथ बहुत ही मज़ेदार लगता है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • भारतीय
  • उबलना
  • साथ में परोसने के लिये
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. १ कप बेसन पकोड़ी के लिए
  2. १ छोटा चमच नमक
  3. १ छोटा चमच लाल मिर्च पाउडर
  4. १/२ कटोरी पानी
  5. कढ़ी के लिए सामग्री
  6. १/४ कप बेसन
  7. ४ कप पानी
  8. अदरक, लहसुन,हरी मिर्च कुटी हुई
  9. १ चमच मेथी
  10. १ चमच जीरा
  11. १ कप दही
  12. स्वादनुसार नामक
  13. १ बड़ा चमच हल्दी
  14. १ छोटा चमच सब्ज़ी मसाला
  15. सजाने के लिए
  16. १ बड़ा चमच घी
  17. २ खड़ी लाल मिर्च
  18. १ छोटा चमच जीरा

निर्देश

  1. सबसे पहले १ कप बेसन को १/२ कप पानी के साथ फेंट लें और उसमें नमक और मिर्च डाल दे
  2. अब एक कड़ाई में तेल गरम कीजिये
  3. अब फेंटे हुए बेसन से पकौड़ी बनाये
  4. लहसुन अदरक मिर्च कुट्टी हुई
  5. १/४ कप बेसन और पानी का सलरी बनाये
  6. एक कढ़ाई को चढ़ाये उसमे थोड़ा तेल डाले फिर हींग,कुट्टा हुआ लहसुन,मेथी, जीरा,हल्दी और सब्जी मसाला डाले थोड़ा पकने दे
  7. अब इसमें बेसन की स्लरी डाले और चलाए
  8. अब कढ़ी को पकने दे मध्यम आंच पर फिर इसमें पकोड़ी डाले और पकाये धीमीं आंच पर फिर गैस बंद करने के ५ मीन पहले दही डाले
  9. बराबर चलाते रहे घी जीरा और लाल मिर्च का तड़का देकर सजाये एवं परोसे

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Parul Goel
Jul-26-2017
Parul Goel   Jul-26-2017

Superb!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर