होम / रेसपीज़ / Garma garam masala chai

Photo of Garma garam masala chai by Geeta Sachdev at BetterButter
2799
6
0.0(1)
0

Garma garam masala chai

Aug-16-2017
Geeta Sachdev
10 मिनट
तैयारी का समय
5 मिनट
खाना बनाने का समय
1 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Garma garam masala chai रेसपी के बारे में

घर पर बनाए सुगंधित औऱ ज़ायकेदार मसाले से तैयार चाय , स्वादिष्ट तो है ही साथ ही सर्दी जुक़ाम में बहुत ही फायदेमंद रहती है, ये मसाला बना कर रख लीजिए और चाय बनाते समय इसको डालिये खुद भी पीजिये ओर मेहमानों को भी पिलाइये ।

रेसपी टैग

  • बिना अंडे का
  • आसान
  • रोज़ के लिए
  • उत्तर भारतीय
  • भूनना
  • ब्लेंडिंग
  • उबलना
  • गर्म ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 1

  1. 2 बड़े चम्मच या या 20 से 25 छोटी इलाइची
  2. 1 बडा चम्मच सौंफ
  3. 1 बड़ा चम्मच या 4 बड़ी इलाइची
  4. 1 इंच कुटा हुआ मुलैठी का टुकड़ा
  5. 1 बड़ा तेज पत्ता
  6. 1 बड़ा चम्मच लौंग ओर काली मिर्च मिली जुली
  7. 1 इंच कुटा हुआ टुकड़ा दालचीनी
  8. 1 बड़ा चम्मच सौंठ /अदरक पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मच तुलसी के बीज /मंजरी
  10. 15 से 20 सूखी गुलाब की पंखुड़िया
  11. 1 कप चाय के लिए
  12. 3/4 कप पानी
  13. 1/2 कप दूध
  14. 1 छोटी चम्मच चीनी
  15. 1 चम्मच चाय पत्ती
  16. 1 चम्मच ताज़ा अदरक कसा हुआ
  17. 2 से 3 ताज़ी तुलसी पत्ती
  18. 1/2 चम्मच चाय का मसाला

निर्देश

  1. सभी खड़े मसाले एक प्लेट में इकट्ठा कर लें
  2. तुलसी की मंजरी भी ले लें
  3. सबसे पहले सौंफ इलाइची सौंठ पाउडर व गुलाब पत्तियों को छोड़कर सभी मसालों को कूट कर हल्का भून लें ।
  4. अब इनको एक प्लेट में निकाल लें और छोटी इलायची व सौंफ हल्का भून लें
  5. सभी भुने मसालों को तुलसी की मंजरी गुलाब पत्ती व सौंठ पाउडर के साथ ग्राइंडर में पीस कर पॉउडर बना लें और ये पॉउडर डिब्बे में भर कर रख लें ।
  6. चाय बनाते समय एक कप चाय के लिए पानी उबलने रखें , कसी अदरक व तुलसी पत्ती डालकर उबाल लें साथ ही चाय मसाला डालें ।
  7. अब चाय पत्ती व चीनी भी डालें ।
  8. अब दूध डालकर उबाल लें ।
  9. चाय को कप में छान के सर्व करें ।

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anmol Batra
Aug-17-2017
Anmol Batra   Aug-17-2017

Woww...I will surely try this...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर