होम / रेसपीज़ / Red Herbal Tea / Magical Drink

Photo of Red Herbal Tea / Magical Drink by Neelam Barot at BetterButter
1614
7
0.0(3)
0

Red Herbal Tea / Magical Drink

Aug-18-2017
Neelam Barot
2 मिनट
तैयारी का समय
7 मिनट
खाना बनाने का समय
1 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Red Herbal Tea / Magical Drink रेसपी के बारे में

ये एक हर्बल पेय है जो कि गुलाब और गुड़हल यानी जासूद के पत्तियो से बनाया गया है, इसमें दालचीनी, चक्रफूल, इलायची, अदरक के साथ साथ शहद और नींबू का भी इस्तेमाल किया गया है। ये एक आरोग्यवर्धक पेय है जो आपकी शरीर की चर्बी कम करने में और आपकी स्किन को निखारने में मदद करता है, रोजाना के डाइट प्लान में अगर आप इस चमत्कारिक हर्बल टी का सेवन करें तो आपके स्वास्थ्य के लिये बहोत लाभदायक है।

रेसपी टैग

  • आसान
  • अन्य
  • दक्षिण भारतीय
  • धीमी आंच पर उबालना
  • उबलना
  • गर्म ड्रिंक
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 1

  1. देशी गुलाब की पत्तियां १ छोटी कटोरी या ४ गुलाब ले
  2. जासूद / गुड़हल के फूल ४-५
  3. पानी २ कप
  4. दालचीनी २ टुकड़े
  5. इलाइची २
  6. चक्रफूल १
  7. अदरक ४-५ स्लाइसेस
  8. नींबू १/२
  9. शहद १ छोटी चम्मच
  10. नींबू की स्लाइसेस २ सजाने के लिए

निर्देश

  1. जासूद के फूलो को हल्के हाथों से पानी मे धो ले।
  2. गुलाब की पत्तियों को भी धो कर रख ले।
  3. जासूद के फूल में से सिर्फ पत्तियां तोड़ ले।
  4. अब एक पतीली में पानी डालें , और गर्म करने के लिए रखे।
  5. जब पानी उबलने लगे तो उसमे दालचीनी, चक्रफूल, इलाइची और अदरक डाले।
  6. अब इसे २-३ मिनिट और उबाले फिर गेैस को बंद करले।
  7. अब पतीली को गैस से उतार लें , और फिर उसमे गुलाब की पत्तियां और जासूद कि पत्तियां भी डाल दे।
  8. पत्तियों को चम्मच से पानी मे डुबो ले।
  9. अब इस मिश्रण को ५ मिनिट के लिए ढक दें, ताकि पत्तियों का रस और खुशबू पानी मे अच्छे से मिल जाएं |
  10. ५ मिनिट बाद फिर से इस मिश्रण को मिला ले , और फिर छलनी से छान लें।
  11. अब इस मिश्रण में शहद डालकर मिला लें।
  12. फिर नींबू का रस डाले।
  13. इसे अच्छे से मिला ले , अब आपकी हर्बल टी तैयार है ।
  14. इसे आप ठंडा या गर्म, जैसे चाहे पिएं
  15. अंत मे नींबू की स्लाइसेस डाले , और परोसें
  16. मैजिकल ड्रिंक तैयार है।

रीव्यूज़ (3)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Manvi Chauhan
Aug-21-2017
Manvi Chauhan   Aug-21-2017

Woww...

Dhara joshi
Aug-19-2017
Dhara joshi   Aug-19-2017

Woww..ye pata tha dried hibiscus use krte hai tea main per aise bhi use kr sakte hai. Awesome!

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर