होम / रेसपीज़ / Khaskhas khoe ki gulkandi gujiya

Photo of Khaskhas khoe ki gulkandi gujiya by Archana Srivastav at BetterButter
2636
4
0.0(1)
0

Khaskhas khoe ki gulkandi gujiya

Oct-01-2017
Archana Srivastav
20 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Khaskhas khoe ki gulkandi gujiya रेसपी के बारे में

खोए की गुजिया अक्सर बनाई होगी और खाई भी होगी , आज मेरे साथ बनाइए खसखस की पौष्टिकता वाली दूध से बने हुए खोए की गुलकंद के स्वाद से युक्त वही पारंपरिक गुजिया पर एक नए अंदाज के साथ

रेसपी टैग

  • होली
  • वेज
  • सामान्य
  • उत्तर प्रदेश
  • तलना
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 2 कप मैदा + दो चम्मच मैदा
  2. 1/2 कप घी या रिफाइंड तेल
  3. पानी आटा तैयार करने के लिए
  4. तलने के लिए आवश्यकतानुसार तेल
  5. भरावन के लिए सामग्री
  6. 1 कप खोया
  7. 1/4 कप पोस्तादाना है या खसखस
  8. 2 बड़े चम्मच भुनी हुई सूजी
  9. 3 बड़े चम्मच चिरौंजी
  10. 3 बड़े चम्मच किशमिश
  11. एक चम्मच इलायची पाउडर
  12. 1कप चीनी का बूरा
  13. 2 बड़े चम्मच गुलकंद

निर्देश

  1. सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा लेंगे उसमें घी डालेंगे और अच्छे से मसल मसल कर मैदे में घी को मिक्स करेंगे
  2. जब मैदे मैं क्रंबल बनने लग जाए जब मैदे की मुठिया बनने लग जाए , तब उसमें पानी डाल कर पूरी का आटा तैयार कर लें , उसे करीब 30 मिनट के लिए गीले मलमल के कपड़े से ढक कर रख दें
  3. अब एक भारी तले की कड़ाई लेकर उसमें खोए को डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए गुलाबी भून लेंगे
  4. एक दूसरे कड़ाही में खसखस को भी धीमी आंच पर भून लेंगे
  5. अब इसी कड़ाही में सूजी को धीमी आंच पर भून लेंगे , ध्यान रहे सूजी का रंग न बदलने पाए
  6. सभी चीजो को एक बड़े बर्तन में ठंडा होने पर मिक्स कर लेंगे
  7. अब इस मिक्सचर में किशमिश चिरौंजी इलायची पाउडर भी मिक्स कर देंगे
  8. अब इसमें चीनी का बुरा मिला देंगे
  9. अब इस पूरे मिक्सचर में गुलकंद को हाथों की सहायता से मसल मसल कर मिक्स करेंगे ताकि गुलकंद पूरे मिक्सचर में भली प्रकार मिक्स हो जाए
  10. अब दो चम्मच मैदे को 6 चम्मच पानी में मिलाकर लेसी बनाकर अलग रख ले
  11. अब तैयार आटे को निकालकर एक बार और हल्के हाथों से गूथ लेंगे
  12. और आटे से पूरी के जितनी लोई निकाल लेंगे
  13. अब आटे की लोई से गोल पूरी तैयार कर लेंगे
  14. पूरी के बीचो-बीच भरावन एक चम्मच रख देंगे और चारों तरफ लेसी को लगाकर पूरी को चिपका देंगे
  15. और गुजिया मेकर की सहायता से गुजिया का शेप दे देंगे
  16. आप चाहे तो गुजिया को हाथों की सहायता से भी शेप दे सकते हैं
  17. इसी प्रकार सभी गुजिया को बनाते जाएं और थालियों में सजाते जाएं
  18. अबे कड़ाही में तेल को गर्म करें तथा आँच मध्यम कर दें
  19. अब एक बार में पांच से छह गुजिया कड़ाई में डालकर गुलाबी गुलाबी तल ले
  20. मुझे हल्का सुनहरा कलर कलर पसंद है यदि आप चाहें तो गहरे रंग में गुजिया कर सकती हैं
  21. ठंडा होने पर गुजिया को 10 से 15 दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Seema Sharma
Oct-05-2017
Seema Sharma   Oct-05-2017

Yummyyy...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर