होम / रेसपीज़ / Lovey dovey boat (vanila custard with raspberry jelly)

Photo of Lovey dovey boat (vanila custard with raspberry jelly) by Archana Srivastav at BetterButter
1042
4
0.0(1)
0

Lovey dovey boat (vanila custard with raspberry jelly)

Oct-28-2017
Archana Srivastav
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Lovey dovey boat (vanila custard with raspberry jelly) रेसपी के बारे में

कस्टर्ड विद जेली मेरा बचपन से ही फेवरेट डेजर्ट रहा है । मेरी मम्मी अक्सर इसे बनाती थी । ठंडा ठंडा कस्टर्ड उसके साथ जेली देखते ही मजा आ जाती थी। अब मैं अक्सर अपने बच्चों के लिए बनाती हूं मेरे बच्चों को यह बहुत पसंद आता है। मैंने सोचा आज आपके साथ इस चटक लाल रंग के डेर्जट को बनाने का तरीका साझा करू, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है और सबको भाता है

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • उबलना
  • जमाना (ठंडा)
  • मिठाई
  • बिना अंडे के

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 2 कप फुल क्रीम दूध
  2. 2 बड़े चम्मच वनीला कस्टर्ड पाउडर
  3. 1/4 कप चीनी
  4. एक चम्मच वैनिला एसेंस
  5. एक पैकेट रसबेरी इंस्टेंट जेली पाउडर
  6. एक कप मिले-जुले कटे हुए फल ( अंगूर, सेब ,केला, संतरा, अनार के दाने, कीवी, स्ट्रॉबेरी )
  7. सजाने के लिए कुछ पुदीना के पत्ते

निर्देश

  1. सबसे पहले जेली पाउडर एक गहरे कटोरी में ले
  2. अब इसमें 1/4 कप गर्म पानी डालें
  3. अच्छी तरह मिलाएं और मोल्ड्स में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रख दे
  4. कस्टर्ड पाउडर को एक कटोरे में लें , 1/4 कप ठंडा दूध मिला कर गाढ़ा घोल तैयार करें
  5. एक भारी तले के पैन में दूध और चीनी मिलाकर गर्म करने रखें
  6. दूध उबलने पर कस्टर्ड का गाढ़ा घोल मिलाकर तेजी से चलाएं
  7. आंच धीमी करके लगातार चलाते रहें
  8. जब कस्टर्ड गाढ़ा होने लगे करीब 10 मिनट के बाद आज बंद कर दें और कस्टर्ड को ठंडा होने दें
  9. कमरे के तापमान में आने के बाद कस्टर्ड को मोल्डस में डालकर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें
  10. करीब 2 घंटे ठंडा होने के बाद कस्टर्ड परोसने के लिए तैयार है
  11. कस्टर्ड को सर्विंग ट्रे में बीच में रखें
  12. उसके चारों तरफ जेली क्रंबल करके डालें
  13. मनचाहे फलों और पुदीना पत्ते से सजाएं
  14. लीजिए तैयार है आपका चटक लाल रंग का आकर्षक ठंडा-ठंडा डेजर्ट

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Anchal Sinha
Oct-30-2017
Anchal Sinha   Oct-30-2017

Deliciously amazing.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर