होम / रेसपीज़ / Masaledar popcorn

Photo of Masaledar popcorn by Bhumi G at BetterButter
1625
10
0.0(1)
0

Masaledar popcorn

Dec-20-2017
Bhumi G
2 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • स्नैक्स
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1/2 कप मक्कई के दाने यानी कॉर्न कर्नल्स
  2. 1 बड़ा चम्मच मक्खन
  3. 1/4 चम्मच चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मच लाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर (भून कर पीस लें)
  6. 1/4 चम्मच अमचूर पाउडर
  7. 1/4 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  8. नमक स्वादानुसार

निर्देश

  1. भारी तले के एक बड़े बर्तन को गैस पर रखें और मक्खन डालकर पिघलने दें.
  2. जैसे ही मक्खन पिघले, मकई के दाने और सारे मसाले डाल दें.
  3. कड़छी से अच्छी तरह मिक्स कर लें और आंच कम कर के पैन को ढक दें.
  4. थोड़ा सी जगह इतनी रखें कि स्टीम बाहर निकलती रहे.
  5. आपको मक्कई के दानों के फूटने की आवाज आएगी
  6. और इसके कम होने तक पैन को गैस पर रहने दें.
  7. इसमें दो से पांच - मिनट तक का टाइम लगेगा.
  8. आवाज के कम होने पर गैस बंद करें और पैन का ढक्कन हटा दें.
  9. एक बाउल में पलट कर मजेदार मसाला पॉपकॉर्न का मजा लें.

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Shelly Sharma
Dec-27-2017
Shelly Sharma   Dec-27-2017

Quick and easy to prepare.

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर