३- अब १ केक टिन को चिकना कर लें और सबसे पहले ऑरेन्ज कलर वाला बेटर उसमें डालकर पकने रख दें. ५ मिनट बाद चेक करें अगर ऊपर की लेयर थोड़ी पक गयी हो तो उसपर सूजी वाला घोल डालकर फैला दें और पकने रख दें . फिर पहले की तरह चेक कर लें और ग्रीन वाला घोल फैला दें और अब १५ मिनट पकने के बाद चेक कर लें अगर ढोकला पक गया हो तो गैस बंद कर लें और ढोकला कुकर में से निकाल लें.
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें