होम / रेसपीज़ / Spongy dosa , sambhar , aalu sabji

Photo of Spongy dosa , sambhar , aalu sabji by Pranali Deshmukh at BetterButter
718
6
0.0(1)
0

Spongy dosa , sambhar , aalu sabji

Feb-13-2018
Pranali Deshmukh
20 मिनट
तैयारी का समय
45 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • कठिन
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • दक्षिण भारतीय
  • पैन फ्राई
  • प्रेशर कुक
  • सौटे
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. चावल 3 कप
  2. उड़द दाल 1 कप
  3. मेथी दाने 1/4 tbsp
  4. 1 बैंगन
  5. 1 बाउल फ्लॉवर
  6. 1 ड्रमस्टिक
  7. 1 चम्मच इमली
  8. 1/2 बाउल तुअर की दाल
  9. 1 टेबलस्पून मिर्ची पाउडर
  10. 1/2 चम्मच हल्दी
  11. नमक स्वादानुसार
  12. सांभर मसाला 1 टेबलस्पून
  13. हरा धनिया 1 टेबलस्पून
  14. हींग चुटकीभर
  15. 4 उबले आलू
  16. 1 प्याज
  17. सरसो 1/2 टीस्पून
  18. जीरा 1 टीस्पून
  19. अदरक लहसून पेस्ट 2 टीस्पून
  20. तेल 2 टेबलस्पून

निर्देश

  1. चावल और दाल मेथी दाने दालकर 7-8 घंटे भिगोईये
  2. फिर पाणी निकलकर मिक्सिमे अलग अलग पीसीए.
  3. दोनो मिश्रण साथ मिला दिजीए.और फर्मानटेशन के लिये 6-7 घंटे रख दि.जीए
  4. #सांबर सभी सब्जीया काट लिजिए.दाल और सब्जीया कुकरमे पका लिजिए.
  5. पैन मे तेल दालकर सरसो ,हींग ,कड़ीपत्ता ,प्याज अदरक लहसून पेस्ट डालीये ,
  6. मिर्ची पाउडर ,हल्दी ,नमक दालकर मिक्स किजीये.अब पकी सब्जियां और दाल मिक्स किजीये.
  7. सांभर मसाला इमली ,गुड और पानी डालीये.दो तीन उबाल आने दिजीए.
  8. पैन मे तेल डालिए , प्याज भूनिये हरी मिर्च , और उबले आलू काटकर डालिए , मिर्ची पाउडर ,हल्दी ,गरम मसाला डालकर मिक्स किजीये.5 मिनट ढक्कन रखिये.
  9. बॅटर अच्छे से मिक्स किजीये नमक डालिए नॉन स्टिक तवे पर थोडा तेल छिड़किए
  10. चम्मच से बैटर गोल फैलाईये, थोडा मोटा डालिए तेल डालकर दूसरी तरफ से पलटिए
  11. ये स्पॉंजी डोसा विथ सांभर अौर आलू सब्जी

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Mani Kaur
Feb-19-2018
Mani Kaur   Feb-19-2018

It seems to be so yummyyy...

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर