होम / रेसपीज़ / Gatte ki sabji (hom stile) flor fistep

Photo of Gatte ki sabji (hom stile) flor fistep by Ritu Chaudhary at BetterButter
429
7
0.0(1)
0

Gatte ki sabji (hom stile) flor fistep

Mar-03-2018
Ritu Chaudhary
0 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • राजस्थानी
  • मुख्य डिश

सामग्री सर्विंग: 5

  1. बेसन. 2 कप
  2. तेल 3 से 4 चम्मच फुल
  3. पानी. 2 से 3 कप या अधिक भी लग सकता है
  4. बारीख कटी हुई प्याज 1 कटोरी
  5. अदरक लहसुन पेस्ट 1 छोटी चम्मच
  6. टमाटर हरी मिर्च पेस्ट 1 कप
  7. नमक. स्वाद के अनुसार
  8. लाल मिर्च पाउडर 1 छोटी चम्मच
  9. धनिया पाउडर. 1 1/2 छोटी चम्मच
  10. हल्दी पाउडर. 1/2 छोटी चम्मच
  11. गरम मसाला पाउडर. 1/2 छोटी चम्मच
  12. हींग. चुटकी भर
  13. जीरा. 1/2 छोटी चम्मच से कम
  14. क्रीम या मलाई. 1 चम्मच (optional)
  15. काली मिर्च कुटी हुई. 4(optional)
  16. धनिया पत्ती. सजाने के लिए
  17. चिली flakes. थोड़ा सा (optional)

निर्देश

  1. सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में बेसन, तेल नमक और थोड़ा पानी मिलाकर आटा गूंथ लें ( न बहुत ज्यादा कडा और ना बहुत मुलायम)
  2. अब आटे की गोल लोई बनायें
  3. लोई को हाथों से स्टिक जैसा लंबा करें
  4. सारे आटे से इसी प्रकार स्टिक तैयार कर लें
  5. अब एक बरतन में पानी डालें और उबाल आने पर इन स्टिक को एक एक करके डालें और ढककर 15 20 मिनट उबालें
  6. जब ये पक जाये और ऊपर तैरने लगे तब गैस बंद कर दें और प्लेट में निकालकर बडी कलछी में रखें जिससे सारा पानी निकल जाये
  7. गोल गोल टुकड़े काट लें और किसी प्लेट में साइड में रखें
  8. अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और बारीख कटा प्याज डालकर सुनहरा होने तक मध्यम आंच पर भूनें
  9. हरी मिर्च टमाटर प्यूरी और अदरक लहसुन पेस्ट मिक्सी में पीसकर तैयार कर लें
  10. जब प्याज भुन जाए तब अदरक लहसुन पेस्ट, और हरी मिर्च टमाटर प्यूरी डालकर अच्छे से भूनिए
  11. चमचे से चलाते हुए पकायें जब तक मसाला तेल न छोडने लगे
  12. अब हलदी, मिर्च, धनिया पाउडर और नमक डालें
  13. थोडा पानी डालकर पकायें
  14. क्रीम डालें और भूनें
  15. अब गट्टे जो काटकर हमने रखें है डालें
  16. पानी डालकर पकायें
  17. गट्टे की करी जब थोड़ी गाढी हो जाए तब गरम मसाला पाउडर और चिली फलैक्स डालकर चमचे से चलायें
  18. अब गैस से उतारें और धनिया पत्ती से सजाकर किसी सरविंग डिश या कड़ाही में निकालें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sonal Sardesai
Mar-04-2018
Sonal Sardesai   Mar-04-2018

Yummy, love gatte !

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर