Photo of Chiji biryani by kinjal Rathod at BetterButter
1303
8
0.0(1)
0

Chiji biryani

Apr-01-2018
kinjal Rathod
10 मिनट
तैयारी का समय
70 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • नॉन-वेज
  • सामान्य
  • उत्तर प्रदेश

सामग्री सर्विंग: 5

  1. 500 ग्राम चावल (लंबे बासमती चावल)
  2. सोया चाप
  3. मैरिनेट तैयार करने की सामग्री :
  4. 1 टी स्पून सफेद मिर्च
  5. 1 एक चुटकी नमक
  6. आधे नींबू का रस
  7. एक इलायची
  8. एक तेजपत्ता
  9. एक दालचीनी पिसी हुई
  10. 2 लौंग
  11. अदरक लहसुन का पेस्ट एक चम्मच
  12. एक कप प्याज से टुकड़ों में कटा हुआ
  13. 2 टी स्पून सौंफ पाउडर
  14. दो कप पानी
  15. 1 कप दही
  16. नमक स्वादानुसार
  17. दो कप पके हुए चावल

निर्देश

  1. एक कटोरी में मैरिनेड का मसाला डालकर चिकन के पीस डालें। पीस को अच्छी तरह मसालों से लपेट लें। 15 मिनट के लिए साइड रख दें।
  2. इतने में एक पैन में घी गर्म करें। उसमें सभी साबुत मसाले डालें। साथ ही अदरक-लहसुन का पेस्ट मिक्स करें। जब मसाले हल्के भूरे रंग को हो जाएं, तो इसमें कटा हुआ प्याज़ डालें। इसे हल्की आंच पर पकाएं। ध्यान रहे प्याज़ को इतना पकाएं, जिससे वह अपना रंग न बदले।
  3. जब आपको लगे कि प्याज़ पक चुकी है और अपना रंग बदलने ही वाली है, तो इसमें एक कप दही मिलाएं। इसके बाद इसमें चिकन के पीस, सौंफ पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। थोड़ा पानी डालकर 10 से 12 मिनट के लिए इसे पकने को छोड़ दें।
  4. जब चिकन अच्छी तरह से पक जाए तब उसमें पके हुए चावल डालें और चीज मोजरेला चीज डालें और 5 मिनट तक चलाएं
  5. तैयार है हमारी चीजी चिकन दम बिरयानी ऊपर से चीज डालकर गरमा गरम सर्व करें

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Skater Anurag
Apr-01-2018
Skater Anurag   Apr-01-2018

Bht tasty lgra hi

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर