होम / रेसपीज़ / जेबरा केक

Photo of Zebra cake by Mamata  Nayak at BetterButter
387
6
0.0(0)
0

जेबरा केक

Apr-07-2018
Mamata Nayak
30 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
5 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

जेबरा केक रेसपी के बारे में

बिगनर्स के लिए एक सिम्पल सी केक रेसिपी है

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • बच्चों के लिए रेसिपीज़
  • माइक्रोवेव

सामग्री सर्विंग: 5

  1. मैदा _:1/2 कप
  2. सुजी _1/2 कप
  3. ताजा दही _1 कप
  4. मिल्क पाउडर _1 कप
  5. बेकिंग पाउडर _1 चम्मच
  6. बेकिंग सोडा _1/2 चम्मच
  7. तेल _2 चम्मच
  8. फुड कलर _ लाल हल्दी हरा

निर्देश

  1. सारे सामग्री को एक बर्तन मे ले अछसे फेंटले 3 भागो मे बांट ले फिर अलग अलग रंग अलग अलग भागो मे मिलाले और 3 प्रकार के रंग का घोल तैयार हो गया
  2. अब कुकर को गरम करे अन्दर थोड़ा नमक या रेत रखे केक टिन को घी से चिकना करे फिर लाल रंग का घोल 1 चम्मच डालें, उसके उपर हरे रंग का घोल 1 चम्मच फिर उसके उपर हल्दी रंग का घोल 1 चम्मच डालें
  3. फिर उसके उपर लाल उसके उपर हरा उसके उपर हलदी ऐसे ही यह प्रक्रिया घोल खत्म होने तक करते रहे फिर केक टीन को कुक्कर के अन्दर और ढकन लगाये आँच मध्यम रखे सिटी और रब्बर हटाले और केक को 30 मिनट तक बेक होने दे
  4. फिर 30 मिनट के बाद चेक करे केक बन गया होगा टिन को निकाल ले ठनडा होने दे फिर टिन से केक को निकाले अब तैयार हो गया आपका सुन्दर सा जेब्रा केक

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर