होम / रेसपीज़ / Palak chhole tikki chaat

Photo of Palak chhole tikki chaat by Shashi Pandya at BetterButter
761
8
0.0(1)
0

Palak chhole tikki chaat

May-01-2018
Shashi Pandya
30 मिनट
तैयारी का समय
15 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • डिनर पार्टी
  • शैलो फ्राई
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 बाउल छोले उबले हुए
  2. 1 बाउल पालक बलांच किया हुआ
  3. 1 बाउल ब्रेड क्रंब्स
  4. 2 हरी मिर्च
  5. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  6. 2 टी स्पून चाट मसाला
  7. 1 1/2 टी स्पून गर्म मसाला
  8. 100 ग्राम चीज।
  9. तेल
  10. नमक स्वादानुसार
  11. चाट के लिए
  12. 1 बाउल दही मीठा
  13. 2 टेबल स्पून हरी चटनी
  14. 3 टेबल स्पून मीठी चटनी
  15. 1/2 टी स्पून भुना जीरा
  16. 1/4 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  17. 1/4 टी स्पून काला नमक
  18. 1 लाल टमाटर
  19. 1 प्याज
  20. 2 टेबल स्पून शिमला मिर्च कटी हुई
  21. 2 टेबल स्पून हरी धनिया पती
  22. 1 टेबल स्पून पुदीना पत्ती बारीक कटी
  23. 1 टेबल स्पून बारीक सेव

निर्देश

  1. पालक को धोकर के बोयल करे 2-3 तक बोयल हो जाये तब छलनी मे निकाल कर के ठंडा पानी डाल दे
  2. छोले को 6-7 के लिए भिगो दे भिग जाये तब कुकर नमक व छोले डालकर 4-5 सिटी लगा ले
  3. पालक का पानी निकाल कर के मिक्सचर पालक, हरी मिर्च व अदरक, छोले डालकर के पेस्ट बनाएं
  4. उसी मे ही चाट मसाला, गर्म मसाला व नमक डालकर के पीस ले
  5. एक मिक्सिंग बाउल मे निकाल कर के ब्रेड क्रम्स मिला लिजीये अच्छे से टिक्की का मिश्रण तैयार हैं
  6. अब चीज का छोटे 2 पीस कर लिजीये
  7. मिश्रण का छोटे 2 बॉल्स बना कर के हाथ से हल्का सा दबा कर के बीच मे एक चीज का पीस रख कर के टिक्की का शेप दे दिजिये
  8. इसी तरह से सारी टिक्की तैयार कर लिजीये
  9. चिपक रहा है तो हाथ में तेल लगाकर बना ले
  10. तवा पर तेल डालकर के टिक्की को शेलो फ्राई करे , दोनो तरफ से सुनहरा होने तक सेके
  11. अब चाट की तैयारी करे
  12. दही को फेट लिजीये , खट्टा हो तो एक चम्मच चीनी डाल दें
  13. टमाटर, प्याज, शिमला मिर्च बारीक काट कर लिजीये
  14. एक सर्विंग प्लेट मे टिक्की रखे उपर दही डाले दोनो तरह की चटनी डाले लाल मिर्ची, भुना जीरा नमक उपर डाले
  15. चाट मसाला डाले बारीक कटा धनिया पुदीने की पत्ती डाले
  16. बारीक भुजीया डाले। जेसे आपको तीखा मीठा चटपटा पंसद हो उस हिसाब से सब चीज डाल दे
  17. पालक छोले की टिक्की चाट तैयार है, बनाये ओैर एंजॉय करिये
  18. इस मिश्रण की 7-8 टिक्की बन जायेगी
  19. इसे शुगर वाले भी आराम से खा सकते हैं , क्योंकि उसमे आलू बिल्कुल ही नहीं है

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Santosh Jain
May-13-2018
Santosh Jain   May-13-2018

Bahut shandaar

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर