होम / रेसपीज़ / Aalu tikki burger

Photo of Aalu tikki burger by Binny Kalra at BetterButter
1530
8
0.0(2)
0

Aalu tikki burger

May-04-2018
Binny Kalra
20 मिनट
तैयारी का समय
25 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

रेसपी टैग

  • स्नैक्स

सामग्री सर्विंग: 6

  1. 6 बर्गर बन
  2. 3 उबले आलू
  3. 50 ग्राम पोहा
  4. 2 टीस्पून मक्खन
  5. 1 प्याज़ काटा हुआ राउंड
  6. 1 टमाटर कटा हुआ राउंड
  7. 1/4 कप मटर
  8. 1/4 कप मैदा
  9. 1/8 कप कॉर्नस्टार्च
  10. 1/8 कप मक्के का अाटा
  11. 2 टीस्पून तेल
  12. 1/4 टीस्पून नमक
  13. 3 बड़े चम्मच मेयो
  14. 2 बड़े चमच टमाटर केचप
  15. 3/4 टीस्पून धनिया पाउडर
  16. 1/२ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  17. 1.5 टीस्पून जीरा पाउडर
  18. 1/4 टीस्पून हल्दी
  19. 1/२ टीस्पून लहसुन पाउडर
  20. 1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  21. 1/4 कप कॉर्नस्टार्च
  22. 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर

निर्देश

  1. आलू उबाल कर मैश कर ले।
  2. एक पैन में मक्खन गरम करे समय मैश किया हुआ आलू डाले और उबले मटर , पोहा, धानिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, हल्दी, लहसुन पाउडर, काली मिर्च पाउडर डाल कर हिलाया।
  3. ठंडा होने पर टिक्की के आकार का बना ले
  4. अब मैदा, कॉर्नस्टार्च, मक्का का आटा, आयल, नमक, का ठंडा पानी डाल कर घोल बनाएं ।
  5. टिक्की को घोल में डिप करके फिर ब्रेड क्रम्स में लपटे
  6. 15 मिनट फ्रीज मे रखे फिर तेज गरम तेल मे तले।
  7. बन्स को हल्का मक्खन लगा कर दोनों तरफ से सेके
  8. बन पर पहले मेयो लगाएं , फिर टमाटर का पीस फिर प्याज़ का पीस उसके ऊपर टिक्की फिर बन रखे।
  9. आप का बर्गर तैयार है चाहै तो टूथपिक की सहायता से थोड़ा सा बंद कर सकते है।

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Saba Rehman
May-06-2018
Saba Rehman   May-06-2018

Awesome

Prabhleen Kaur
May-04-2018
Prabhleen Kaur   May-04-2018

Yummy

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर