होम / वीडियो / डेट्स और नारियल के चॉकलेटी फ़ज

448
0
0.0(0)
0

डेट्स और नारियल के चॉकलेटी फ़ज

Jun-13-2018
Paramita Majumder
10 मिनट
तैयारी का समय
20 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

डेट्स और नारियल के चॉकलेटी फ़ज रेसपी के बारे में

शक्कर रहित डेट्स और ड्राईफ्रूट्स से बने फ़ज । बहुत ही स्वादिष्ट , हैल्थी और बनाने मै आसान डिश । खाने के बाद मिठाई के रूप मे इया फिर स्नैक्स के रूप मे सर्वे कर सकते है।

रेसपी टैग

  • स्नैक्स
  • मिठाई
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. डेट्स 3/4 कप ( सीडस निकालकर छोटे टुकड़े में काटा हूआ)
  2. फ्रेश कोकोनट 3 टेबलस्पून
  3. डेसीकेटेड कोकोनट पाउडर 2 टेबल स्पून
  4. काजू बादाम 1 टेबलस्पून
  5. ऑल्मन्ड 1 टेबल स्पून
  6. हेज़लनट 1 टेबल स्पून
  7. कोकोआ पाउडर मीठा रहित 3 टेबलस्पून
  8. चॉकलेट चिप्स 1 टेबलस्पून
  9. घी 3 टेबलस्पून
  10. 1/3 टी स्पून वेनिला एक्सट्रेक्ट
  11. पानी 2-3 टी स्पून
  12. नामक 1/8 टी स्पून

निर्देश

  1. एक माइक्रो वेव कटौरी मे 3/4 कप पीटेड् और छोटे टुकड़ों में कटे डेट्स के साथ 1 टी स्पून पानी मिलाले
  2. 2 मिनट के लिए हाई पावर मे पकाएं
  3. निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें
  4. एक नॉनस्टिक पैन में 1 टी स्पुन घी गरम करें
  5. 1 टेबल स्पून काजू , 1 टेबल स्पून ऑल्मन्ड , 1 टेबल स्पून हैजेलनट् डालें
  6. खुशबू आने तक भुनें , 2-3 मिनट लगेंगे
  7. ग्राइंडर मे 3/4 कप डेट्स,रोस्टेड काजू ,ऑल्मन्ड,हैजेलनट्(1टेबल स्पून)और 2 टेबल स्पून कोकोआ पाउडर डाले
  8. 1 टेबल स्पून चॉकलेट चिप्स , 1/3 टी स्पून वेनिला एक्सट्रैक्ट , 1/8 टी स्पून नमक मिलाले
  9. 1 टी स्पून मेल्टेड घी / ऑनसल्टेड बटर मिलाले
  10. 3 टेबल स्पून ग्रेटेड ताजा़ नारियल मिलाले
  11. ढक्कन बंद करके स्मूद होने तक ग्राईंड करे , 1-2 टी स्पून पानी भी डाल सकते हैं ।
  12. यह अब तैयार है
  13. नॉनस्टिक पैन में बापस 1 टी स्पून घी डाले
  14. डेट्स का पेस्ट जो तैयार किया था उसे डाले
  15. लगातार कलछी चलाते हुए भूने कम आंच पर , इस प्रक्रिया मे 12-15 मिनट लगेंगे ।
  16. पेस्ट का पानी अब पूरी तरह से सूख गया है और यह मिक्सचर एक साथ में आने लगा है। गैस बंद कर दे
  17. एक चौकोर बर्तन घी से चिकना कर लें और डेट्स के पेस्ट को उसमे दबाकर बैठा दे
  18. 2 टेबल स्पून सूखे नारियल का पाउडर डालिये ऊपर से और फैला दे
  19. हल्का सा दबा दे , सेट होने के लिए फ्रीज़ मे 1 घंटे के लिए रख दे ।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर